रणवीर अल्लाहबादिया ने शुरू किया अपना शाे, वापसी करते ही दर्शकों से किया ये वादा
क्या है खबर?
जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपनी अश्लील टिप्पणी के चलते पिछले काफी समय से विवादों में थे।
यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट से यूट्यूब पर 'द रणवीर शो' फिर से शुरू करने देने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ उन्हें शो शुरू करने की अनुमति दे दी थी।
अब आखिरकार 30 मार्च से रणवीर ने एक बार फिर अपना पॉडकास्ट शो शुरू कर दिया है।
उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।
आभार
रणवीर ने जताया अपने शुभचिंतकों का आभार
वीडियो की शुरुआत में लिखा है, 'कहने को बहुत कुछ है, लेकिन अभी नहीं। आपके धैर्य के लिए शुक्रिया।'
फिर रणवीर ने हाथ जोड़कर दर्शकों का अभिवादन कर कहा, "सबसे पहले मेरे सभी समर्थकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया। आपके सकारात्मक संदेशों ने मेरी और मेरे परिवार की बहुत मदद की। यह दौर बहुत मुश्किल था। मुझे खुलेआम धमकियां मिलीं, ऑनलाइन इतनी नफरत, मीडिया में इतने लेख... हमने काफी कुछ झेला, लेकिन इस बीच आपके संदेशों ने मेरी बड़ी मदद की।
संपर्क
रणवीर को कई सितारों और खिलाड़ियाें ने किया फोन
रणवीर ने अपनी टीम और क्रू मेंबर्स को उनके साथ मजबूती से खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया और दावा किया कि जब यूट्यूबर को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा तो उनके 300 सदस्यों वाले क्रू में से एक भी व्यक्ति ने इस्तीफा नहीं दिया। किसी ने उनका साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अभिनेताओं से लेकर खिलाड़ियों और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने फोन किया, जो पहले उनके शो में मेहमान बनकर आ चुके थे।
वादा
रणवीर ने किया ये वादा
रणवीर बोले, "मैं वादा करता हूं कि जब तक मैं अगले 20-30 सालों तक कंटेंट बनाऊंगा, मैं इसे और अधिक जिम्मेदारी से करूंगा। मुझे समझ आ गया है कि मेरे कंधों पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। पॉडकास्टिंग मेरी पसंद है। मुझे अपने देश के इतिहास और संस्कृति से बहुत प्यार है। अब मैं इस फुलस्टॉप के बाद एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं। उम्मीद है कि आप इस यात्रा में मेरा और मेरी टीम का समर्थन करेंगे।"
कारण
किस वजह से विवादों में थे रणवीर?
रणवीर ने यह भी बताया कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के दौरान मेडिटेशन ने उन्हें शांत रहने में मदद की।
समय रैना के इस शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर हर दिन संबंध बनाते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?''
रणवीर का ये विवादित वीडियो सामने आने के बाद खूब बवाल हुआ था। उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई थीं।