'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद: रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा ने माफी मांगी, NCW का खुलासा
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया विवादों में हैं। समय रैना के कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी करने के चलते उन्हें कानूनी दांव-पेंच का सामना करना पड़ रहा है।
बीते दिन रणवीर ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश होकर इस मामले में अपना पक्ष रखा था।
अब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने बताया कि रणवीर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने अभद्र टिप्पणी मामले में माफी मांगी है।
बयान
मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं- NCW की अध्यक्ष
NCW की अध्यक्ष ने कहा, "अपूर्वा मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी आयोग के समक्ष उपस्थित हुए। शो में उन्होंने जिस अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया है, वह बिल्कुल अभद्र है। आयोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।"
रणवीर और अपूर्वा ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए विश्वास दिलाया है कि वह भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे और बोलने से पहले अपने शब्दों का ध्यान रखेंगे।
गलती
पूछताछ के लिए गुवाहाटी साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचे रणवीर
रणवीर और अपूर्वा ने NCW से कहा कि उन्होंने शो में जो कुछ भी कहा, उसे वह वापस नहीं लिया जा सकता, लेकिन वे शो में अपने शब्दों का ध्यान रखने की कोशिश करेंगे और महिलाओं के सम्मान की बात करेंगे।
रणवीर और अपूर्वा ने बताया कि यह उनकी पहली और आखिरी गलती है।
बता दें कि रणवीर आज यानी 7 मार्च को गुवाहाटी में साइबर पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं, जहां उनके बयान दर्ज हो रहे हैं।