'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगी रानी मुखर्जी और काजोल, 16 साल बाद दिखेंगी साथ
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर इन दिनों अपने टॉक शो 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन को लेकर चर्चा में हैं।
पिछले 5 एपिसोड्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब 'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो सामने आ चुका है।
इस सप्ताह बॉलीवुड की दो शानदार अभिनेत्रियां, काजोल और रानी मुखर्जी चैट शो में नजर आएंगी।
सामने आए प्रोमो में करण, रानी और काजोल से ढेर सारी बातें करते नजर आ रहे हैं।
प्रोमो
16 साल बाद फिर साथ दिखेंगी काजोल और रानी
रानी और काजोल 16 साल बाद करण के शो 'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगी। इससे पहले दोनों 2007 में शो में एक साथ पहुंची थीं।
यह एपिसोड गुरुवार (30 नवंबर) को डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होगा।
रानी और काजोल 1998 में आई फिल्म 'कछ कुछ होता है' में साथ काम कर चुकी हैं, जो सुपरहिट साबित हुई थी।
इसमें सलमान खान और शाहरुख खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह बतौर निदर्शक करण की पहली फिल्म थी।