रानी मुखर्जी दूसरी बार बनने वाली थीं मां, हो गया गर्भपात
क्या है खबर?
रानी मुखर्जी अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हैं। वह कई बार बता चुकी हैं कि उनके पति और निर्माता आदित्य चोपड़ा को भी सुर्खियों में रहना कतई पसंद नहीं है।
बहरहाल, रानी एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने यह खुलासा कि वह गर्भपात यानी बच्चा खोने का दर्द झेल चुकी हैं।
रानी ने इस बारे में क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
खुलासा
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की शूटिंग से पहले हुआ गर्भपात
रानी हाल ही में मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल हुई थीं, जहां उन्हें अपनी सिनेमाई यात्रा का अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
रानी ने बताया कि 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की शूटिंग शुरू करने से पहले वह अपनी जिंदगी के सबसे बुरे और मुश्किल दौर से गुजरी थीं।
दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान जब वह 5 महीने की गर्भवती थीं तो उनका गर्भपात हो गया था। हालांकि, उन्होंने पहले इस पर बात नहीं की।
दुखद
इस वजह से बयां नहीं किया दर्द
रानी ने कहा, "मैंने अपनी यह फिल्म शुरू करने से पहले और बाद में इस बारे में इसलिए बात नहीं की, क्योंकि फिर सबको लगता कि यह फिल्म प्रचार की कोई तरकीब है। यह 2020 की बात है, जब कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी।"
उन्होंने कहा, "मैं साल के अंत में अपने दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती थी, लेकिन दुर्भाग्यवश 5 महीने बाद ही मैंने अपनी कोख में पल रही उस नन्ही सी जान को खो दिया।"
प्रस्ताव
गर्भपात होने के 10 दिन बाद मिला फिल्म का प्रस्ताव
रानी ने आगे कहा, "निर्माता निखिल आडवाणी ने गर्भपात होने के ठीक 10 दिन बाद मुझे फोन किया और 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नाॅर्वे' का प्रस्ताव दिया। जैसे ही उन्होंने मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई, मैंने झट से इसका हिस्सा बनने के लिए अपनी रजामंदी दे दी।"
उन्होंने कहा, "कभी-कभार आप व्यक्तिगत रूप से जिस दौर से गुजर रहे होते हैं, उसके मुताबिक और सही समय पर एक ऐसी फिल्म आपके पास आती है, जिससे आप तुरंत जुड़ पाते हैं।"
जानकारी
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में मां बनी थीं रानी
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी सागरिका भट्टाचार्य की है, जिन्होंने अपने बच्चों को नॉर्वे प्रशासन के नियंत्रण से छुड़ाने के लिए अकेले संघर्ष किया। रानी ने उनका यह किरदार बिल्कुल वास्तविक अंदाज में पेश किया। उनके अभिनय की समीक्षकों ने भी खूब तारीफ की।
पहला बच्चा
2015 में पहली बार मां बनी थीं रानी
रानी ने आदित्य से 2014 में शादी की थी। शादी के 1 साल बाद यानी 2015 में रानी ने बेटी आदिरा को जन्म दिया था।
हालांकि, रानी और आदित्य ने न तो कभी अपनी शादी की बात काे सार्वजनिक किया और ना ही माता-पिता बनने की खबर प्रशंसकों या मीडिया को दी।
कुछ ही महीनों पहले रानी ने बताया था कि आदिरा का जन्म 2 महीने पहले ही हो गया था। वह 1 हफ्ते तक NICU में थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
NICU का पूरा नाम है निओनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट। अस्पताल में इस नाम से एक नर्सरी होती है, जहां बीमार या प्रीमैच्योर बच्चे को रखा जाता है। बच्चे की बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है कि उसे NICU में कब तक रहना पड़ेगा?