
सनी देओल के फैन निकले रणदीप हुड्डा, बोले- मेरी अलमारी में लगे होते थे उनके पोस्टर
क्या है खबर?
रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए उन्हें पहली बार सनी देओल के साथ काम करने का मौका मिला है। इसे लेकर रणदीप बेहद उत्साहित हैं और वह कई बार फिल्म को लेकर अपना उत्साह जाहिर कर चुके हैं।
हाल ही में उन्होंने एक बार फिर इस पर बात की और बताया कि वह सनी के कितने बड़े फैन हैंञ
आइए जानें क्या कुछ बोले रणदीप।
दीवानगी
रणदीप ने जाहिर की सनी के प्रति अपनी दीवानगी
रणदीप बोले, "मैं सनी का बड़ा फैन रहा हूं। आज से नहीं, बचपन से ही। मैं और मेरे स्कूल के दोस्त उन्हें अपना आदर्श माना करते थे। मेरे हॉस्टल की अलमारी पर मैंने सनी के पोस्टर भी लगाए हुए थे। उनके अलमारी पर लगे पोस्टर देख मैं वर्कआउट करने के लिए प्रेरित होता था। वजन उठाने की कोशिश करता था। पुश अप करता था। उन्हें देख मुझे बड़ा प्रोत्साहन मिलता था। उनकी बॉडी से तो मैं जबरदस्त प्रभावित रहा हूं।"
सराहना
सच हो गया रणदीप का सपना
रणदीप बोले, "सनी को देखकर ही मैंने जिम जाना शुरू किया। मुझ पर फिटनेस का भूत उन्हीं से सवार हुआ। जब मुझे पता चला कि जाट में सनी सर के अपोजिट किरदार का प्रस्ताव मुझे मिला है तो मेरी खुशी का ठिकkना नहीं रहा। फिल्म से कहीं ज्यादा उत्साहित मैं उनके साथ स्क्रीन साझा करने को लेकर था। ये एक सपना सच होने जैसा है। सनी सर के साथ काम करना चुनौतीर्पूर्ण है, लेकिन मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
किरदार
'जाट' में विलेन बनकर सनी की नाक में दम करेंगे रणदीप
बता दें कि 'जाट' में रणदीप ने नकारात्मक भूमिका निभाई है। इस फिल्म में सनी एक नहीं, बल्कि 6-6 विलेन से भिड़ने वाले हैं, जिनमें से एक रणदीप (राणतुंगा) भी होंगे। दोनों के बीच फिल्म में एक तगड़ा एक्शन सीन देखने को मिलेगा।
रणदीप 'साहिब बीवी और गैंगस्टर', 'सरबजीत', 'हाईवे', 'सुल्तान', 'किक', 'बागी 2' और 'स्वतंत्र वीर सावरकर' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।
अब वह 'जाट' में अपने अभिनय का दमखम दिखाएंगे।
फिल्म
कब रिलीज हो रही 'जाट'?
'जाट' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसमें एक बार फिर सनी दमदार एक्शन करते नजर आएंगे।
फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था। जहां एक ओर सनी के दमदार अवतार ने दर्शकों का ध्यान खींचा, वहीं रणदीप के खूंखार अवतार और उनके डायलाग्स ने फिल्म को लेकर दर्शकाें का उत्साह और बढ़ा दिया।
'जाट' 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।