रणदीप हुड्डा का खुलासा, घर का सामान बेचकर जिंदगी गुजारने को हो गए थे मजबूर
क्या है खबर?
रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए थे, जिसने आज (22 मार्च) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है।
इस फिल्म के जरिए रणदीप ने निर्देशन क्षेत्र में अपनी शुरुआत की है तो उनके प्रदर्शन की भी काफी प्रशंसा हो रही है।
अब हाल ही में रणदीप ने अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर के बारे में बात की और बताया कि वह घर का सामान बेचने तक को मजबूर हो गए थे।
बयान
कई सालों तक नहीं मिला था काम
रणदीप ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में उस दौर के बारे में बताया जब उनके पास काम नहीं था और वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे।
अभिनेता ने बताया कि 23 साल के उनके करियर में एक समय ऐसा आया, जब कई सालों तक उन्हें कोई काम नहीं मिला। ऐसे में उन्हें अपनी कार बेचनी पड़ी थी।
इतना ही नहीं, धीरे-धीरे अपना गुजारा करने के लिए वह घर का सामान बेचने को भी मजबूर हो गए थे।
परेशानी
नहीं बेच पाए थे अपना घोड़ा
रणदीप बोले, "कई बार मेरे पास पैसे नहीं होते थे और मेरी समझ नहीं आता था कि मैं आगे क्या करूंगा। मैंने अपनी कार, माइक्रोवेव और सब कुछ बेच दिया, लेकिन अपने घोड़े नहीं बेचे। एक अरबी कहावत है कि अपना वेतन बढ़ाओ, खर्चा कम करने से कुछ नहीं होगा।"
अभिनेता बताते हैं कि एक बार उन्होंने अपने घोड़े को कुछ पैसों में बेच दिया, लेकिन वह पैसे ले नहीं सके इसलिए उन्होंने चेक लौटाकर घोड़ा वापस ले लिया।
विस्तार
खुद को कमरे में कर लिया था बंद
रणदीप ने बताया कि फिल्म 'द बैटल ऑफ सारागढ़ी' के लिए उन्होंने 3 साल तक दाढ़ी और बाल बढ़ाए थे। उन्होंने स्वर्ण मंदिर जाकर फिल्म को पूरा करने की कसम खाई थी, लेकिन अक्षय कुमार की इसी मुद्दे पर बनी 'केसरी' के चलते ये रिलीज नहीं हो पाई।
अभिनेता ने कहा, "मुझे लगा मेरे 3 साल बर्बाद हो गए इसलिए मैंने खुद को कमरे में बंद कर लिया ताकि कोई मेरे बाल न काटे। मैं डिप्रेशन में चला गया था।"
फिल्म
छोड़ने वाले थे हॉलीवुड फिल्म 'एक्सट्रैक्शन'
इस दौरान अभिनेता ये भी बताया कि ये दौर उनके लिए इतना बेकार था कि वह हॉलीवुड फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' को लगभग छोड़ने ही वाले थे, लेकिन वह रुक गए। अभिनेता कहते हैं कि वह फिल्म के दौरान वहां होकर भी नहीं थे।
इसके बाद 3 साल तक उन्हें कोई काम नहीं मिला और उनका वजन भी बढ़ गया। ये सब देखकर उनके माता-पिता भी चिंतित हो गए थे और उनसे फिर ऐसा न करने की बात कही थी।
जानकारी
ये सितारे हैं 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का हिस्सा
महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में रणदीप मुख्य भूमिका में हैं, वहीं अंकिता लोखंडे सावरकर की पत्नी यमुनाबाई के किरदार में नजर आई हैं। इनके अलावा अमित सियाल, सावरकर के भाई का किरदार में प्रशंसा बटोर रहे हैं।
पोल