अभिनेता रणदीप हुड्डा अस्पताल में भर्ती, घुटने की हुई सर्जरी

अभिनेता रणदीप हुड्डा यूं तो अक्सर अपनी फिल्मों या भूमिकाओं को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वह एक अलग वजह से सुर्खियों में आए हैं। दरअसल, उनके घुटने की सर्जरी हुई है। इसके चलते वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं। इस खबर के आते ही उनके प्रशंसक दुखी हो गए हैं। वे उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।
पिछले महीने में जब रणदीप वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के सेट पर एक सीन कर रहे थे तो उसी दौरान उनके घुटने में गंभीर चोट लग गई थी। तभी से रणदीप घुटने के असहनीय दर्द से जूझ रहे थे। ईटाइम्स को सूत्रों ने बताया कि रणदीप को 1 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उन्होंने अपने घुटने की चोट और सर्जरी को लेकर अभी तक खुद सोशल मीडिया पर कुछ नहीं कहा है।
क्राइम थ्रिलर सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के निर्देशक नीरज पाठक हैं। यह उत्तर प्रदेश के एक सेवानिवृत्त अधिकारी अविनाश मिश्रा की कहानी पर आधारित है। रणदीप इसमें सुपरकॉप अविनाश की भूमिका में नजर आएंगे। इसमें उर्वशी रौतेला, उनकी पत्नी पूनम मिश्रा की भूमिका निभा रही हैं।
रणदीप ने बताया था, "2008 में जब मैं पोलो गेम खेल रहा था तो उस दौरान मेरा घोड़ा फिसलकर मेरे दाहिने पैर पर गिरा और मेरे पैर का निचला हिस्सा चोटिल हो गया। तब ऑपरेशन के दौरान मेरे पैर में प्लेट और स्क्रू डाले गए थे।" उन्होंने बताया, "एक साल बाद मुझे पैर से स्क्रू और प्लेट निकलवानी थी, लेकिन किसी वजह से मैं ये निकलवा नहीं पाया। लिहाजा मेरे पैर में इंफेक्शन हो गया और फिर ऑपरेशन करवाना पड़ा।"
रणदीप के पिता एक डॉक्टर हैं और उस वक्त ऑपरेशन के दौरान वह उनके साथ मौजूद रहे थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि रणदीप ने उन नट्स और प्लेट की तस्वीर खींचकर अपने पास रखी हुई है। रणदीप ने तब कहा था, "मैंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्में तभी दीं, जब वो नट्स और प्लेट मेरे पैर में थे, लेकिन जब वो निकाल दिए गए तो मुझे लगने लगा कि शायद अब मैं पहले जैसा एक्टर नहीं रह पाऊंगा।"
रणदीप पिछले साल फिल्म 'राधे' में दिखे थे। जल्द ही वह फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज हैं। वह साईं कबीर की फिल्म 'मर्द' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रणदीप निर्देशक विवेक चौहान की फिल्म 'रैट ऑन अ हाईवे' में भी नजर आने वाले हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण मोहन नादर करेंगे। नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में रणदीप ड्रग माफिया का किरदार निभाने वाले हैं।