भारत में केवल तीन सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'राधे', पहले वीकेंड पर की इतनी कमाई
सलमान खान की फिल्म 'राधे' रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा में है। दुबई से लेकर ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से लेकर न्यूजीलैंड तक यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जबकि भारत में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण 'राधे' सिर्फ तीन सिनेमाघरों में ही रिलीज हो सकी। 13 मई को रिलीज होने के बाद से सप्ताहांत के चार दिनों में इस फिल्म ने सिनेमाघरों में कुल कितनी कमाई की, आइए जानते हैं।
त्रिपुरा के तीन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को त्रिपुरा के तीन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है क्योंकि यह देश का इकलौता राज्य है, जहां सिनेमाघर खुले हैं। त्रिपुरा में कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। ऐसे में इन इलाकों में सिर्फ 20 फीसदी लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजत है। इसका असर भी फिल्म की कमाई पर पड़ा है।
चार दिन में फिल्म ने कमाए लगभग 60,000 रुपये
अगरतला के दो सिनेमाघर SSR रुपासी और बालका सिनेमा में 'राधे' देखी जा रही है। तीसरा सिनेमाघर धर्मनगर शहर में SSR धर्मनगर है। इन तीनों सिनेमाघरों में फिल्म के 11 शोज चलाए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 'राधे' ने पहले दिन 10,432 रुपये का कलेक्शन किया। शुक्रवार को कमाई बढ़कर लगभग 22,518 रुपये हो गया, जबकि शनिवार और रविवार को लगभग 13,485 रुपये की कमाई की, जिससे चार दिन के सप्ताहांत का कलेक्शन लगभग 59,920 रुपये हो गया।
OTT पर पहले दिन 'राधे' ने बनाया रिकॉर्ड
'राधे' को पहले दिन सिर्फ ZEE5 पर 42 लाख से अधिक बार देखा गया। यही नहीं सलमान के फैंस की सुनामी से ऐप का सर्वर भी पहले ही दिन क्रैश हो गया था। ट्रेड एक्सपर्ट बताते हैं कि OTT पर रिलीज के बावजूद सिर्फ तीन सिनेमाघरों से तमाम बाधाओं के बीच चार दिन में 60,000 की कमाई मायने रखती है। हालांकि, अगरतला में लॉकडाउन लगने के बाद अब त्रिपुरा के सिर्फ दो सिनेमाघरों में ही 'राधे' के शो जारी रहेंगे।
ईद के मौके पर रिलीज हुई थी 'राधे'
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 2017 के कोरियाई एक्शन ड्रामा 'द आउटलॉज' पर आधारित है। 'राधे' 13 मई यानी ईद के अवसर पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान एक अंडरकवर कॉप की भूमिका में नजर आए, वहीं विलेन बने रणदीप ने एक हिंसक और सनकी ड्रग माफिया का किरदार निभाया है। फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं।
IMDb पर सलमान खान की दूसरी सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म बनी 'राधे'
भले ही OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 'राधे' हिट हो गई हो, लेकिन इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी IMDb पर इसे 10 में से महज 1.7 रेटिंग मिली है यानी IMDb पर उनकी यह फिल्म फ्लॉप हो गई है।