रणदीप हुड्डा ने मणिपुरी रीति-रिवाजों से रचाई लिन लैशराम से शादी, देखिए तस्वीरें और वीडियो
अभिनेता रणदीप हुड्डा पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ दिनों पहले खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया था और साथ ही साथ यह भी बताया था कि वह किस दिन अपना घर बसाने जा रहे हैं। आज यानी 29 नवंबर को आखिरकार वो शुभ घड़ी आ गई है और रणदीप मणिपुर के इम्फाल में अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।
करीबियों के बीच शादी के बंधन में बंधे रणदीप और लिन
रणदीप-लिन शादी के लिए 27 नवंबर को इम्फाल पहुंचे थे, जहां सबसे पहले उन्होंने पूजा-अर्चना की थी। मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद उनकी शादी के कार्यक्रम शुरू हुए थे। अब आखिरकार रणदीप-लिन ने अपने परिवारवालों और कुछ करीबी दोस्तों के बीच अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है। दोनों मणिपुर के पारंपरिक परिधानों में शानदार लग रहे थे। उनकी शादी में मणिपुरी लोक गीत बजे और मेन्यू में भी मणिपुर का पारंपरिक खाना शामिल था।
देखें वीडियो
अपनी शादी का ऐलान कर रणदीप ने लिखी थी ये बात
रणदीप ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड साझा कर लिखा था, 'हमारे पास एक रोचक खबर है। जिस तरह 'महाभारत' में अर्जुन ने मणिपुर की योद्धा और राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी। हम भी परिवार के आशीर्वाद से शादी करने जा रहे हैं।' उन्होंने लिखा, 'हमारी शादी मणिपुर के इम्फाल में 29 नवंबर को होगी। इसके बाद मुंबई में रिसेप्शन होगा। इस नए सफर पर बढ़ते हुए हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।'
देखें तस्वीरें
रणदीप ने कब किया था अपना रिश्ता सार्वजनिक?
रणदीप और लिन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने कभी इस बारे में बात नहीं की। पिछले साल दिवाली की बधाई के साथ ही रणदीप ने लिन के साथ अपना रिश्ता सार्वजनिक किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लिन, रणदीप से 10 साल छोटी हैं। जहां लिन मणिपुर की हैं, वहीं रणदीप हरियाणा के रहने वाले हैं। शादी के बाद अब रणदीप और लिन मुंबई में बॉलीवुड के लिए एक शानदार रिसेप्शन रखने वाले हैं।
कौन हैं रणदीप की दुल्हनिया बनीं लिन?
रणदीप की तरह लिन भी अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं। वह मूल रूप से मणिपुर की रहने वाली हैं। लिन एक चर्चित मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से की थी। इसके अलावा वह प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' में भी काम कर चुकी हैं। लिन 'जाने जान', 'रंगून', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'हैट्रिक' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।