LOADING...
रणदीप हुड्डा करने जा रहे 10 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी, जानिए कौन हैं लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा जल्द करेंगे लिन लैशराम से शादी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@linlaishram)

रणदीप हुड्डा करने जा रहे 10 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी, जानिए कौन हैं लिन लैशराम

लेखन मेघा
Nov 05, 2023
01:30 pm

क्या है खबर?

रणदीप हुड्डा की गिनती उन अभिनेताओं में होती है, जो अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता अपने काम के अलावा अक्सर ही निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। रणदीप पिछले काफी समय से लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं और अब कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खबरें हैं कि दोनों इस महीने के अंत तक शादी कर लेंगे, जिसमें करीबी लोग ही शामिल होंगे।

तारीख

मुंबई में नहीं होगी शादी

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप और लिन की शादी की रस्में मुंबई में नहीं होंगी। दोनों केवल अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी करेंगे। ईटाइम्स को सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, रणदीप ने फैसला लिया है कि वह अभी अपनी शादी के बारे में किसी से कुछ नहीं कहना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेता शादी हो जाने के बाद ही अपनी खुशी सभी के साथ साझा करेंगे।

रिश्ता

2016 से साथ हैं लिन और रणदीप

47 वर्षीय रणदीप ने 10 साल छोटी लिन से अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन कहा जाता है कि दोनों 2016 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 2018 में पहली बार दोनों को साथ देखा गया, वहीं 2022 में दिवाली के मौके पर रणदीप ने लिन के साथ तस्वीरें साझा अपने रिश्ते की ओर इशारा किया था। ईटाइम्स ने जब लिन और रणदीप से संपर्क किया तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Advertisement

परिचय

कौन हैं लिन?

रणदीप और लिन ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की, लेकिन दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर ही तस्वीरें साझा करते रहते हैं। लिन अभिनेत्री हैं और हाल ही में सुजॉय घोष की फिल्म 'जाने जान' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह फिल्म 'ओम शांति ओम', 'रंगून' और 'मैरी कॉम' में भी नजर आ चुकी हैं। लिन मणिपुर की मशहूर मॉडल और बिजनेसवुमन हैं। वह नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप का भी हिस्सा रही हैं।

Advertisement

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगे रणदीप

रणदीप हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित सामाजिक कॉमेडी फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' में दिखाई देंगे, जिसमें इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में हैं। वह महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी पर फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर भी लेकर आ रहे हैं, जिससे वह बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करेंगे। अभिनेता नीना गुप्ता, गुलशन ग्रोवर और संजय मिश्रा के साथ फिल्म 'पचहत्तर का छोरा' का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा उनकी झोली में फिल्म 'लाल रंग 2' और 'मर्द' भी है।

Advertisement