
फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' OTT रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब और कहां देखें
क्या है खबर?
8 मार्च को रिलीज हुई रणबीर कपूर की रोमाटिंक-कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला है।
इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 148.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दुनियाभर में यह 200 करोड़ से अधिक बटोरने में सफल रही।
अब 'तू झूठी मैं मक्कार' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है।
ऐसे में जो दर्शक इसे सिनेमाघर में नहीं देख पाए वो 'तू झूठी मैं...' को घर बैठे देख सकते हैं।
रणबीर
7 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव रंजन के निर्देशन में बनी 'तू झूठी मैं मक्कार' का प्रीमियर 7 मई को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। हालांकि, अभी तक निर्माताओं की ओर से आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
इस फिल्म में रणबीर के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नजर आई थीं। पर्दे पर पहली बार साथ दिखाई दी इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
इसमें बोनी कपूर, डिंपल कपाड़िया, हसलीन कौर और अनुभव सिंह बस्सी भी मुख्य भूमिका में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Ranbir Kapoor - Shraddha Kapoor’s latest super-hit film #TuJhoothiMainMakkaar to premiere on Netflix, May 7th (Sunday). pic.twitter.com/Wd5JSQJ4fY
— LetsCinema (@letscinema) May 1, 2023