Page Loader
'रॉकस्टार': रणबीर कपूर नहीं, जॉन अब्राहम थे इम्तियाज अली की पहली पसंद 
जॉन अब्राहम थे इम्तियाज अली की पहली पसंद

'रॉकस्टार': रणबीर कपूर नहीं, जॉन अब्राहम थे इम्तियाज अली की पहली पसंद 

May 05, 2023
03:27 pm

क्या है खबर?

2011 में आई रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। 'रॉकस्टार' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। रणबीर की शानदार एक्टिंग हो, स्क्रिप्ट हो या गाने, इस फिल्म की हर चीज प्रशंसकों के दिलों में खास जगह रखती है, लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर से पहले यह फिल्म जॉन अब्राहम को ऑफर की गई थी।

रणबीर 

रणबीर कपूर ने कही ये बात 

पिंकविला के मुताबिक, रणबीर ने कहा, "जब इम्तियाज मेरे पास आए थे तो उन्होंने मुझे मार्केटिंग पर आधारित कोई फिल्म ऑफर की थी। उन्होंने मुझे बताया था कि जॉन रॉकस्टार कर रहे हैं।" रणबीर ने आगे कहा, "इम्तियाज ने मुझसे कहा था कि जिस आदमी ने रॉकस्टार के लिए कहानी लिखी थी, वह खुद उसका निर्देशन और अभिनय करना चाहता था, इसलिए उन्होंने फिल्म नहीं बनाई। कुछ महीने बाद वह फिर मेरे पास आए और मुझे रॉकस्टार ऑफर की।"