LOADING...
राम चरण की पत्नी उपासना ने लड़कियों को दिया ऐसा सुझाव, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
राम चरण की पत्नी उपासना के बयान पर बवाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@upasanakaminenikonidela)

राम चरण की पत्नी उपासना ने लड़कियों को दिया ऐसा सुझाव, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Nov 19, 2025
04:28 pm

क्या है खबर?

सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने हाल ही में युवतियों को ऐसी सलाह दी कि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने लड़कियों को एग फ्रीजिंग कराने का सुझाव दिया। उनके मुताबिक अगर लड़कियां अंडे फ्रीज कर लें तो उन्हें ये स्वतंत्रता मिलती है कि वे कब शादी करें और कब बच्चे हों। कइयों ने उनके इस बयान की आलोचना की। कुछ ने तो ये तक कह दिया कि वो IVF को बढ़ावा दे रही हैं।

बयान

क्या कहा उपासना ने?

उपासना ने IIT हैदराबाद की छात्राओं से कहा कि एग फ्रीज करवाना किसी महिला के लिए सबसे अच्छी बीमा पॉलिसी की तरह है। इससे एक महिला को अपनी जिंदगी और शरीर पर पूरी तरह से कंट्रोल मिल जाता है। उन्होंने कहा कि अंडे फ्रीज करने से महिलाएं सुरक्षित रहती हैं। वो अपने शादी और बच्चे होने के समय को खुद तय कर सकती हैं। उनकी इस बयानबाजी के कारण सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।

नाराजगी

लोगों ने लगाई उपासना की क्लास

लोगों ने कहा कि उपासना अपोलो अस्पताल की IVF सेवाओं का प्रचार कर रही हैं। एक कमेंट है, 'वो कुछ भी बोल सकती हैं, वो एक अस्पताल की मालकिन है।' एक ने लिखा, 'ये महिलाओं को गुमराह कर रही है।' दूसरे ने लिखा, 'इसे सिर्फ सपने दिखाने या बेचने की चीज मत बनाओ, ये असल में दर्द भरी प्रक्रिया है।' एक ने लिखा, 'अपने अस्पताल की सेवाओं का प्रचार करने के चक्कर में लड़कियों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें।'

ट्विटर पोस्ट

लोग कर रहे ट्रोल

प्रचार

अपोलो हॉस्पिटल्स के संस्थापक की पाेती हैं उपासना

उपासना के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि वो असल में आर्थिक आजादी को बच्चों से जोड़कर अपोलो के IVF एग (अंडा) फ्रीजिंग व्यवसाय को बेच रही हैं। कुछ कह रहे कि उपासना जैसी महिलाओं की वजह से आजकल लड़कियां सही उम्र में शादी के महत्व को नहीं समझतीं। बता दें कि उपासना अपोलो हॉस्पिटल्स के संस्थापक डॉक्टर प्रताप सी. रेड्डी की पोती और अपोलो हॉस्पिटल्स की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) की उपाध्यक्ष भी हैं।

पुरानी बातचीत

उपासना ने पहले भी की थी अपनी शर्ताें पर बच्चा पैदा करने की बात

इससे पहले इसी साल अप्रैल में दिए एक इंटरव्यू में उपासना ने कहा था कि बच्चे को जन्म देने और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ज्यादातर मां की होती है, इसलिए ये फैसला भी महिला के हाथ में होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि महिलाओं के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा कवच ये है कि वे अपने अंडे सुरक्षित रखें, क्योंकि इससे आप ये चुन सकती हैं कि कब शादी करनी है, कब अपनी शर्तों परआपको बच्चे पैदा करने हैं।

जानकारी

उपासना की शादी और बच्चे

उपासना ने साल 2012 में राम चरण से शादी की थी। साल 2023 में उपासना ने बेटी को जन्म दिया। इसी साल अक्टूबर में उन्होंने घोषणा की थी कि वो दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं। इस बार उपासना जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं।