LOADING...
राम चरण के जन्मदिन पर उनकी 16वीं फिल्म का ऐलान, निर्माताओं ने जारी किया पोस्टर
राम चरण के जन्मदिन पर उनकी 16वीं फिल्म का ऐलान (तस्वीर: ट्विटर/@AlwaysRamCharan)

राम चरण के जन्मदिन पर उनकी 16वीं फिल्म का ऐलान, निर्माताओं ने जारी किया पोस्टर

Mar 27, 2023
05:47 pm

क्या है खबर?

27 मार्च को दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह जन्मदिन उनके प्रशंसकों के लिए बेहद खास है क्योंकि राम चरण की एक के बाद एक फिल्मों को लेकर अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। एस शंकर द्वारा निर्देशित 'गेम चेंजर' के बाद अब राम चरण की आगामी फिल्म 'RC 16' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। हालांकि, अभी निर्माताओं ने इसके शीर्षक का ऐलान नहीं किया है।

फिल्म

बुच्ची बाबू सना ने कही ये बात 

इसका निर्देशन बुच्ची बाबू सना द्वारा किया जाएगा। उन्होंने अपने ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो राम चरण। चमकते रहो और दूसरों को अपने काम और दयालुता से प्रेरित करते रहो।' यह फिल्म वृद्धि सिनेमाज और सुकुमार राइटिंग के बैनर तले बड़े पैमाने पर बड़े बजट के साथ बनाई जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता इस फिल्म को कई भाषाओं में बनाने की योजना बना रहे हैं और यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट