फिल्म 'गेम चेंजर' का पहला पोस्टर जारी, राम चरण का दिखा दमदार अवतार
साउथ के सुपरस्टार राम चरण आज (27 मार्च) अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' का ऐलान किया है। इसमें वह अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। शीर्षक का खुलासा करने के बाद अब राम चरण ने 'गेम चेंजर' से अपना फर्स्ट लुक जारी किया है, जिसमें वह दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। राम चरण ने इसको अपने जन्मदिन का 'बेहतरीन तोहफा' बताया है।
फिल्म में ये सितारे भी आएंगे नजर
राम ने अपने ट्विटर पर 'गेम चेंजर' का पहला पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं इससे बेहतर जन्मदिन का तोहफा नहीं मांग सकता। गेमचेंजर। धन्यवाद एस शंकर सर।' 'गेम चेंजर' में राम और कियारा के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या और श्रीकांत भी शामिल हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में राम चरण एक गुस्सैल IAS अफसर की भूमिका अदा करेंगे। पहले 'गेम चेंजर' का नाम 'RC 15' बताया जा रहा था।