जन्मदिन विशेष: राम चरण के पास है करोड़ों की संपत्ति, जानिए आलीशान घर की कीमत
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण उन अभिनेताओं की सूची में शुमार हैं, जिनकी फिल्मों का इंतजार साउथ के अलावा हिंदी पट्टी के दर्शकों को भी रहता है। उनके प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद हैं और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हैं। आज (27 मार्च) को राम चरण अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।
राम चरण की संपत्ति
राम चरण को हैदराबाद के सबसे रईस लोगों की सूची में शामिल किया जाता है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, वे लगभग 1,370 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। एक अभिनेता और निर्माता के रूप में उनकी आय का अधिकांश हिस्सा फिल्मों से आता है। वह सालाना 30 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई करते हैं। राम चरण एक फिल्म के लिए 15-17 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' के लिए 40 करोड़ रुपये लिए थे।
हैदराबाद में है आलीशान बंगला
राम चरण कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन भी करते हैं और विज्ञापनों के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। इसमें पेप्सी, टाटा, वोलानो, अपोलो जिया, हीरो मोटोक्रॉप, फ्रूटी और अन्य सहित 34 ब्रांडों शामिल हैं। इनसे वह 1.8 करोड़ रुपये प्रति प्रोडक्ट तक कमा लेते हैं। राम चरण हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्राइम लोकेशन पर स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह बंगला 25,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
राम चरण को है महंगी गाड़ियों का शौक
राम चरण को एक्टिंग के अलावा महंगी गाड़ियों से भी प्यार है। उनके पास कई महंगी कारों का कलेक्शन है, जिसमें मर्सिडीज मेबैक GLS-600, ऑडी मार्टिन वी 8 वैंटेज, रोल्स रॉयस फैंटम, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, एस्टन मार्टिन और फेरारी पोर्टोफिनो के अलावा अन्य शामिल हैं। इसके अलावा राम चरण TruJet नामक एक एयरलाइन के भी मालिक हैं, जो प्रतिदिन 5-8 उड़ानें संचालित करती है। फिल्मों के प्रमोशन के लिए राम चरण अपने प्राइवेट जेट ही इस्तेमाल करते हैं।