क्या आप जानते हैं? रकुल को अपनी डेट ऑफ बर्थ की वजह से मिली पहली फिल्म
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी फिल्म 'अटैक' भी आज रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है। रकुल की फिल्में और उनकी अदाकारी से तो आप अनजान नहीं होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि अभिनेत्री को अपनी पहली फिल्म कैसे मिली? खुद रकुल ने हाल ही में इसके पीछे की कहानी से पर्दा हटाया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
रकुल ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म
रकुल ने कहा, "कॉलेज में मेरा पहला साल था, जब मुझे मेरी पहली फिल्म की पेशकश की गई। उस समय मैं नहीं जानती थी कि मुझे अभिनय करना है, इसलिए मैंने प्रस्ताव ठुकरा दिया।" उन्होंने कहा, "फिर निर्माताओं ने मेरा पिता से संपर्क किया और कहा कि वह मुझे फिल्म के लिए मनाएं। निर्माताओं ने कहा कि मेरी डेट ऑफ बर्थ बताती है कि मैं भविष्य में एक बड़ी व सफल एक्ट्रेस बनूंगी, इसलिए वे मुझे लॉन्च करना चाहते हैं।"
रकुल ने फिल्म 'गिल्ली' से रखा था एक्टिंग जगत में कदम
रकुल ने 2009 में कन्नड़ सिनेमा से अपनी शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म का नाम 'गिल्ली' था, जिसमें उन्होंने अनीता नाम की एक महिला का किरदार निभाया था। राघव लोकी ने इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया था। इसमें अभिनेता गुरुराज जग्गेश ने रकुल के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। रकुल के साथ गुरुराज की भी यह पहली फिल्म थी। यह 2004 में आई तमिल-तेलुगु द्विभाषी फिल्म '7 रेनबो कॉलोनी' का रीमेक था।
'यारियां' से की थी रकुल ने बॉलीवुड में एंट्री
रकुल ने 'गिल्ली' के बाद कई तेलुगु और तमिल फिल्में कीं। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी 'यारियां', जो 2014 में दर्शकों के बीच आई थी। दिव्या खोसला कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार थे। 'यारियां' में कॉलेज के पांच करीबी दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी। इसमें रकुल के साथ हिमांश कोहली मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को भले ही समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छी कमाई की।
ये हैं रकुल की आने वाली फिल्में
रकुल जल्द ही फिल्म 'छतरीवाली' में नजर आएंगी। इसमें वह एक कॉन्डम टेस्टर का किरदार निभा रही हैं। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' में दिखाई देंगी। रकुल की फिल्म 'डॉक्टर जी' भी काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ बनी है। अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड' भी रकुल के खाते से जुड़ी है। अजय की एक और फिल्म 'रनवे 34' में भी रकुल अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रकुल ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अटैक' में साइंटिस्ट का किरदार निभाया है। फिल्म में एक सुपर सोल्जर की कहानी दिखाई गई है। इसमें लीड हीरो जॉन अब्राहम के साथ रकुल और जैकलीन फर्नांडिस भी अपने जानदार अभिनय को लेकर वाहवाही बटोर रही हैं।