'छतरीवाली' का फर्स्ट लुक जारी, कॉन्डम टेस्टर का किरदार करेंगी रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह अपनी बेबाक अदाओं के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी फिल्म 'छतरीवाली' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में वह एक कॉन्डम टेस्टर का बोल्ड किरदार निभा रही हैं। फिल्म में उनका अनोखा अवतार देखने को मिलेगा। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। यह एक महिला केंद्रित फिल्म है, जिसे रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे। रॉनी की RSVP मूवीज फिल्म को प्रोड्यूस करेगी।
RSVP मूवीज ने शेयर की पहली झलक
RSVP मूवीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। RSVP मूवीज ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'बिना मौसम बरसात कभी भी हो सकती है। अपनी छतरी तैयार रखिए। पेश है 'छतरीवाली' से रकुल प्रीत का फर्स्ट लुक।' लीड अभिनेत्री रकुली प्रीत ने भी फिल्म से अपनी पहली झलक शेयर की है। फर्स्ट लुक में रकुल प्रीत कॉन्डम के एक पैकेट के साथ अपना पोज देती हुई दिखी हैं।
यहां देखिए RSVP मूवीज का ट्विटर पोस्ट
फिल्म को लेकर रकुल प्रीत ने क्या कहा?
रकुल प्रीत ने फिल्म को अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "यह काफी दिलचस्प और थोड़ा लीक से हटकर विषय है। मैं अपने कैरेक्टर की यात्रा शुरू करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं। कुछ मुद्दों को हल्के-फुल्के तरीके से उजागर करना महत्वपूर्ण है और इसने मुझे बहुत उत्साहित किया है।" तेजस प्रभा विजय देवस्कर ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
जानिए क्या होता है कॉन्डम टेस्टर
बड़ी कॉन्डम निर्माता कंपनियां 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को हायर करती हैं। इन हायर किए गए लोगों को इंटीमेसी के दौरान कॉन्डम की ड्यूरेबिलिटी चेक करनी होती है। इस प्रक्रिया का पालन कॉन्डम बनाने वाली प्रत्येक कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने से पहले करती हैं। इसके बाद मिले फीडबैक के आधार पर ही प्रोडक्ट को बाजार में उतारा जाता है। फिल्म में रकुल प्रीत इसी प्रकार का किरदार अदा करेंगी।
सारा और अनन्या को भी किया गया था अप्रोच
रकुल प्रीत से पहले सारा अली खान और अनन्या पांडे को फिल्म में यह भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया था। दोनों कलाकारों ने ही ज्यादा बोल्ड किरदार होने की वजह से फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।
कॉन्डम के प्रति जागरूक करेगी रकुल प्रीत की फिल्म
सूत्र ने बताया था कि फिल्म का उद्देश्य कॉन्डम के इस्तेमाल के प्रति लोगों को जागरूक करना है। सूत्र ने कहा था, "आज भी भारतीय कॉन्डम खरीदने और इस पर बात करने से हिचकते हैं। इसी विषय के इर्दगिर्द यह फिल्म केंद्रित होगी। यह एक बोल्ड फिल्म होगी लेकिन इसमें कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।" बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट को सुनने के बाद रकुल प्रीत ने तुरंत हामी भर दी थी।
इस खबर को शेयर करें