Page Loader
राखी सांवत के पति आदिल खान की बढ़ाई गई पुलिस हिरासत, बोलीं- मुझे जीत मिली है
राखी सांवत के पति आदिल खान की बढ़ाई गई पुलिस हिरासत (तस्वीर: इंस्टा/@rakhisawant2511)

राखी सांवत के पति आदिल खान की बढ़ाई गई पुलिस हिरासत, बोलीं- मुझे जीत मिली है

Feb 15, 2023
07:19 pm

क्या है खबर?

राखी सावंत पिछले लंबे वक्त से लगातार खबरों में छाई हुई हैं। उन्होंने बीते दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। राखी ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट के आरोप में FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद से वह जेल में हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने आदिल के खिलाफ IPC की धारा 406, 498 (ए), 377 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है। अब आदिल की पुलिस हिरासत बढ़ा दी गई है।

राखी

राखी के वकील ने कही ये बात

राखी को बुधवार को कोर्ट के बाहर देखा गया और वह काफी खुश भी नजर आईं। राखी के वकील ने कहा, "हमें आज बहुत बड़ी जीत मिली है। ट्रायल कोर्ट ने पहले इस मामले में पुलिस जांच से इनकार किया था। आज उनके आदेश को चुनौती दी गई थी और कोर्ट ने उस आदेश को अलग रखते हुए पुलिस को जांच के लिए अपनी हिरासत में लेने की अनुमति दे दी है।"