
'बिग बॉस 15' में हुई राखी सावंत के पति की एंट्री, देखिए प्रोमो
क्या है खबर?
पिछले दिनों खबर आई कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत 'बिग बॉस 15' में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रही हैं। अब शो में ना सिर्फ राखी, बल्कि उनके पति रितेश की एंट्री भी पक्की हो गई है, जो अब तक सबके लिए एक मिस्ट्री बने हुए थे।
चर्चा थी कि 'बिग बॉस 15' में राखी के पति सबके सामने आएंगे और अब शो के नए प्रोमो से यह खबर पुख्ता हो गई है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
स्वागत
राखी ने उतारी पति की आरती
प्रोमो में दिख रहा है कि पहले राखी, रश्मि देसाई और देवोलिना भट्टाचार्जी के साथ एंट्री करती हैं। इसके बाद राखी के पति रितेश चेहरे को सेहरे में छिपाए घर में दस्तक देते हैं।
राखी नई नवेली दुल्हन की तरह उनकी आरती उतारती हैं और पैर छूती हैं। बैकग्राउंड में गाना चल रहा है, 'मेरा पिया घर आया..'।
राखी, रितेश से कहती हैं, 'आपका स्वागत है। 12 मुल्कों की पुलिस और पूरे देश की जनता आपका इंतजार कर रही थी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शो का प्रोमो
Kya @rakhisawantt ke husband ka raaz aayega sabke saamne? Jaanne ke liye
— ColorsTV (@ColorsTV) November 26, 2021
Dekhiye #BiggBoss15 aaj raat 10:30 baje only on #Colors!
Catch it before TV only on @VootSelect.#BB15 @rakhisawantt @Devoleena_23 @TheRashamiDesai @justvoot pic.twitter.com/KwCcVsjjyL
एविक्शन
बॉटम-6 के चार प्रतियोगी हो गए घर से बेघर
'बिग बॉस 15' में हाल ही बॉटम-6 प्रतियोगियों में से चार को बेघर कर दिया गया और बाकी बचे दो प्रतियोगियों को इस 'वीकेंड का वार' एपिसोड में बेघर किया जा सकता है।
जो प्रतियोगी बेघर हुए, उनमें सिम्बा नागपाल, विशाल कोटियन, जय भानुशाली और नेहा भसीन का नाम शामिल है। सिम्बा को सबसे पहले शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
बॉटम 6 में बचे दो प्रतियोगियों में उमर रियाज और राजीव अदातिया का नाम शामिल है।
शादी
राखी ने 2019 में की थी रितेश से शादी
राखी ने NRI रितेश से 2019 में शादी की थी, लेकिन उनके पति की कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी। ऐसे में अक्सर यह बात उठती थी कि राखी ने शादी की है या नहीं?
लोग कहते थे कि अगर शादी की है तो राखी के पति सामने क्यों नहीं आते? लोगों ने उनकी शादी को पब्लिसिटी स्टंट तक बता दिया।
अब शादी के दो साल बाद 'बिग बॉस 15' में रितेश की 'मुंह दिखाई' की रस्म पूरी हुई है।
चर्चा
शो के पिछले सीजन में आने वाले थे रितेश
राखी ने 'बिग बॉस 14' में बतौर चैलेंजर एंट्री की थी। इस दौरान उन्होंने घर में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे। राखी ने अपनी शादी से जुड़े कई राज बताए थे।
सीजन 14 के दौरान खबरें आईं कि रितेश 'बिग बॉस' के घर में एंट्री ले सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रितेश ने खुद कहा था कि वह 'बिग बॉस 14' में आते-आते रह गए थे, लेकिन वह'बिग बॉस 15' से जुड़ने वाले हैं।
डाटा
'बिग बॉस 14' में मचाया था राखी ने धमाल
'बिग बॉस 14' में राखी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उनकी मौजूदगी में शो की TRP में जबरदस्त इजाफा हुआ था। कहा तो यहां तक गया कि अगर राखी शो बीच में नहीं छोड़तीं तो वह 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीत सकती थीं।
डाटा
टीवी से पहले OTT पर हुई थी 'बिग बॉस 15' की शुरुआत
'बिग बॉस 15' का प्रीमियर पहले वूट पर किया गया था और प्रीमियर किए जाने के छह हफ्ते बाद इसे कलर्स TV पर टेलिकास्ट किया गया। दिव्या अग्रवाल ने 'बिग बॉस OTT' का खिताब जीता था। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।