'बिग बॉस 15' में खत्म हुआ सिम्बा नागपाल का सफर, हुए घर से बेघर
क्या है खबर?
'बिग बॉस 15' में इस हफ्ते बहुत कुछ होने वाला है। जैसा कि 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने घोषणा कर दी है कि इस हफ्ते टॉप फाइव के अलावा बाकी सभी प्रतियोगी घर से बेघर हो जाएंगे।
शो में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियावालों ने आपसी सहमति से बॉटम-6 के नाम का भी ऐलान कर दिया और इन छह प्रतियोगियों में से सिम्बा नागपाल घर से बेघर हो चुके हैं।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
एलिमिनेशन
अगले वीकेंड के वार तक शो में सिर्फ टॉप फाइव प्रतियोगी बचेंगे
बॉटम-6 में से जिस सदस्य को सबसे पहले घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वह सिम्बा नागपाल हैं। सलमान पहले ही कह चुके हैं कि अगले वीकेंड के वार एपिसोड में घर में सिर्फ टॉप फाइव प्रतियोगी ही बचेंगे।
सिम्बा के जाने के बाद अब बॉटम-6 में उमर रियाज, जय भानुशाली, विशाल कोटियन, नेहा भसीन और राजीव अदातिया बचे हैं, वहीं, टॉप फाइव में करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट शामिल हैं।
प्रतिक्रिया
गेम में नहीं था सिम्बा का कुछ खास योगदान
सिम्बा नागपाल शुरुआत से ही गेम में काफी स्लो थे। उनका घर में कुछ खास योगदान नहीं रहा। किसी भी मुद्दे में पड़ने से वह बचते ही रहे हैं।
सलमान ने उन्हें इस बात की चेतावनी भी दी थी, जिसके बाद सिम्बा और उमर रियाज की लड़ाई हुई थी। इसके बाद कई सेलेब्स ने उमर को सपोर्ट किया था और सिम्बा को शो से बाहर करने की मांग उठी थी।
इसके बाद फिर सिम्बा का गेम स्लो हो गया था।
जानकारी
जानिए सिम्बा नागपाल के बारे में
सिम्बा नागपाल एक मॉडल और एक्टर हैं। मॉडलिंग के बाद उन्होंने एक्टिंग जगत में कदम रखा था। उन्होंने शो 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सिम्बा 'रोडीज' और 'स्प्लिट्सविला' जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुके हैं।
वाइल्ड कार्ड एंट्री
शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे ये तीन प्रतियोगी
शो में रश्मि देसाई, देवोलिना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले वाइल्ड कार्ड की मदद से एंट्री लेने वाले हैं। जाहिर सी बात है कि आने वाले दिनों में वाइल्ड कार्ड एंट्री के चलते पूरा गेम पलटने वाला है।
शो के एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो जारी किया गया है। इसमें तीनो वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों के बीच बहस हो जाती है।
अभिजीत कहते हैं कि उनकी तुलना राखी सावंत या हिंदुस्तानी भाऊ से नहीं होनी चाहिए। इस पर रश्मि भड़क जाती हैं।
असफलता
TRP हासिल करने में फेल रहा 'बिग बॉस 15'
शो को फॉलो करने वाले दर्शकों का कहना है कि मौजूदा सीजन 'बिग बॉस' के इतिहास का सबसे बोरिंग सीजन है।
आम जनता ही नहीं, बल्कि कश्मीरा शाह और देवोलिना भट्टाचार्जी भी इस शो को लेकर कुछ ऐसी ही बातें कह चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दर्शकों के बीच 'बिग बॉस 15' की लोकप्रियता कम होती जा रही है। गिरती TRP के चलते मेकर्स ने अब इस शो को फरवरी से पहले ही खत्म करने का फैसला किया है।
जानकारी
टीवी से पहले OTT पर हुई थी 'बिग बॉस 15' की शुरुआत
'बिग बॉस 15' का प्रीमियर पहले वूट पर किया गया था और प्रीमियर किए जाने के छह हफ्ते बाद इसे कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट किया गया। दिव्या अग्रवाल ने 'बिग बॉस OTT' का खिताब जीता था। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।