राखी सावंत ने मजबूरी में की थी रितेश से शादी, कहा- पीछे पड़ा था गुंडा
क्या है खबर?
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। मुद्दा चाहे उनके पेशे से जुड़ा हो या फिर निजी जिंदगी से, वह बेधड़क मीडिया के सवालों का जवाब देती हैं।
एक बार फिर राखी अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है कि वह फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं।
राखी ने इस बारे में क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
खतरा
गुंडे ने राखी को दी अपहरण करने की धमकी
राखी ने RJ सिद्धार्थ कन्नन के साथ हुई बातचीत में कहा, "रितेश मेरा व्हाट्सऐप दोस्त था। मुझे मजबूरी में उससे शादी करनी पड़ी थी क्योंकि एक गुंडा मेरा पीछा कर रहा था।"
उन्होंने कहा, "गुंडे ने मुझे धमकाया और बंदूक की नोक पर मेरा अपहरण करने की कोशिश की।"
राखी ने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद थी कि रितेश से शादी करने के बाद मैं उन कठिन परिस्थितियों से बाहर आ जाऊंगी। रितेश भी इसके लिए राजी हो गया।"
जानकारी
मां के इलाज के लिए पति से नहीं ली कोई मदद- राखी
राखी ने कहा, "मैंने लॉकडाउन के सात-आठ महीने उदासी में गुजारे थे। मैं डिप्रेशन में थी। तभी रितेश की बहन ने मुझे उसकी शादी के बारें में बताकर मुझे एलर्ट किया था।"
उन्होंने कहा, "मैंने रितेश को अपनी मां के कैंसर के बारे में बताया था, लेकिन मैंने न तो उससे कोई मदद ली और न ही उसकी मदद स्वीकार की। सलमान खान, करण जौहर और सोहेल खान लगातार मेरी मां के बारे में जानकारी ले रहे थे।"
आहत
रितेश से धोखा खाने के बाद सिर्फ भगवान से प्यार करती हैं राखी
राखी ने कहा, "रितेश शुरुआत में मेरा दोस्त था। मुझे नहीं मालूम था कि मैं उससे प्यार करने लगूंगी। अब रितेश से धोखा खाने के बाद मुझे सिर्फ भगवान से प्यार है। भगवान मुझसे बेशर्त प्यार करता है। लोग तुम्हें धोखा दे सकते हैं, लेकिन वह नहीं।"
उन्होंने कहा, "पता नहीं मेरी शादी किस मोड़ पर जाएगी। यह भी नहीं पता कि मैं रितेश के साथ रहूंगी। मैं नहीं जानती कि रितेश अपनी पत्नी को तलाक देगा भी या नहीं।"
विश्वास
शादीशुदा जिंदगी को लेकर राखी ने खाई थी मां की कसम
राखी की शादी सभी के लिए रहस्यमयी बनी हुई है क्योंकि राखी के पति को आज तक किसी ने नहीं देखा है। कुछ लोग उनकी शादी की बात को पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं।
पिछले दिनों इस पर राखी ने कहा था, "मैं अपनी मां जया सावंत, जो कि फिलहाल कैंसर से जूझ रही हैं, उनकी कसम कह रही हूं कि रितेश सच में है। मैंने उससे शादी की है। मेरी मां से बढ़कर मेरे लिए और कोई नहीं है।"