Page Loader
ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' की जल्द होगी घोषणा, राकेश रोशन ने किया खुलासा
'कृष 4' की जल्द होगी घोषणा?

ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' की जल्द होगी घोषणा, राकेश रोशन ने किया खुलासा

Feb 03, 2023
09:48 pm

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन मौजूदा वक्त में अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'फाइटर' को लेकर व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं। अब खबर आ रही है कि ऋतिक जल्द फिल्म 'कृष 4' की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, निर्माताओं की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऋतिक ने अपने 49वें जन्मदिन पर इस बात की पुष्टि की थी कि 'कृष 4' पर काम चल रहा है, लेकिन वे एक तकनीक के साथ अटके हुए हैं।

राकेश

राकेश रोशन ने कही ये बात

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "बहुत जल्द कुछ सामने आना चाहिए। हम शीघ्र ही जानेंगे। यह काम में है। 'कृष 4' को घोषणा जल्द होगी।" 'कृष 4' 2003 में अपनी पहली फिल्म 'कोई मिल गया' के बाद फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म होगी। 2003 के बाद 2006 में 'क्रिश' और 2013 में 'क्रिश 3' रिलीज हुई थी।