
राजवीर देओल की 'दोनों' का गाना जारी, पालोमा ढिल्लों संग दिखा रोमांटिक अंदाज
क्या है खबर?
जहां सनी देओल इन दिनों 'गदर 2' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं, वहीं उनके बेटे राजवीर देओल भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है।
पिछले कुछ दिनों से वह अपनी पहली फिल्म 'दोनों' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें उनकी जोड़ी पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा के साथ बनी है।
अब निर्माताओं ने 'दोनों' का मुख्य गाना जारी कर दिया है, जिसमें राजवीर और पालोमा एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।
फिल्म
जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'दोनों' का मुख्य गाना साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'राजश्री का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रेम गीत यहां है।'
इस गाने को अरमान मलिक ने गाया है।
'दोनों' जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
यह फिल्म इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि 'दोनों' के जरिए जाने-माने निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Rajshri’s Love Song Of The Year Is Here! 💙🌧️#Dono Title Track Out Now..https://t.co/9X8MyXuBoO
— Zee Music Company (@ZeeMusicCompany) August 16, 2023
Directed by Avnish Barjatya
Starring #RajveerDeol #Paloma@rajshri @jiostudios #DonoTheFilm #SongOutNow @dono_film @ShankarEhsanLoy @vijayganguly @irshad_kamil @ArmaanMalik22 pic.twitter.com/bUOoROtAoF