
राजवीर देओल की 'दोनों' का ट्रेलर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
क्या है खबर?
जहां सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं, वहीं उनके बेटे राजवीर देओल भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है।
पिछले कुछ दिनों से वह अपनी पहली फिल्म 'दोनों' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा के साथ बनी है।
अब इस बीच 'दोनों' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसमें राजवीर और पालोमा एक-दूसरे के इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर
5 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक X पर 'दोनों' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ड्रम रोल। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। दोनों का ट्रेलर जारी।'
यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'दोनों' के जरिए अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।
'दोनों' की कहानी रोमांस से भरपूर होगी, जिसमें एक शादी के दौरान दुल्हन के दोस्त देव (राजवीर) की मुलाकात दूल्हे की दोस्त मेघना (पालोमा) से होती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Drum Roll! 🥁🥁 The wait is finally over! #Dono #TrailerOutNow
— Jio Studios (@jiostudios) September 4, 2023
Film In Cinemas - 5th October #SaveTheDate
Directed by #AvnishBarjatya
Starring #RajveerDeol #Paloma@rajshri @jiostudios @dono_film @ZeeMusicCompany #DonoTheFilm pic.twitter.com/uXwQmH6bzm