Page Loader
राजवीर देओल की 'दोनों' का पहला गाना 'अग लगदी' जारी, पालोमा ढिल्लों संग दिखा रोमांटिक अंदाज 
'दोनों' का पहला गाना 'अग लगदी' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jiostudios)

राजवीर देओल की 'दोनों' का पहला गाना 'अग लगदी' जारी, पालोमा ढिल्लों संग दिखा रोमांटिक अंदाज 

Sep 15, 2023
12:11 pm

क्या है खबर?

सनी देओल के बेटे राजवीर देओल अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। वह पिछले कुछ वक्त से अपनी पहली फिल्म 'दोनों' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। अब निर्माताओं ने शुक्रवार (15 सितंबर) को 'दोनों' का पहला गाना 'अग लगदी' जारी कर दिया है, जिसमें राजवीर और पालोमा एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।

दोनों

5 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म 

जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर 'दोनों' का पहला गाना 'अग लगदी' साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह डांस फ्लोर पर आग लगाने का समय है।' इस गाने को सिद्धार्थ महादेवन और लिसा मिश्रा ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'दोनों' के जरिए सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो