
राजवीर देओल की 'दोनों' की एडवांस बुकिंग शुरू, एक टिकट खरीदने पर दूसरा मिलेगा मुफ्त
क्या है खबर?
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'दोनों' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें राजवीर की जोड़ी पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों के साथ बनी है। उनकी भी यहाँ पहली बॉलीवुड फिल्म है।
'दोनों' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। 'दोनों' की एक टिकट खरीदने पर दूसरा बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
दोनों
5 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'दोनों' 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
यह फिल्म इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि इसके जरिए सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
'दोनों' एक रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसमें प्रेम कहानी देखने को मिलेगी, जिनकी मुलाकात एक शादी के दौरान होती है।
देव (राजवीर) दुल्हन का दोस्त है तो मेघना (पालोमा) दूल्हे की दोस्त है।
ट्विटर पोस्ट
एक के साथ एक टिकट मुफ्त
‘DONO’ BUY-1-GET-1 TICKET FREE OFFER… #Rajshri and #JioStudios - the makers of #Dono - live up to its theme of ‘tum aur main dono’… Offer Buy-1-Get-1 free ticket.#Dono marks the debut of actors #RajveerDeol and #Paloma and director #AvnishSBarjatya… In *cinemas* [Thursday] 5… pic.twitter.com/yZk6JYq85q
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 4, 2023