
राजवीर देओल की 'दोनों' का नया पोस्टर जारी, पालोमा ढिल्लों की भी दिखी झलक
क्या है खबर?
जहां सनी देओल इन दिनों 'गदर 2' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं, वहीं उनके बेटे राजवीर देओल भी अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है।
पिछले कुछ दिनों से वह अपनी पहली फिल्म 'दोनों' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें उनकी जोड़ी पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों के साथ बनी है।
अब निर्माताओं ने 'दोनों' का नया पोस्टर साझा कर दिया है, जिसमें राजवीर और पालोमा एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।
दोनों
जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
राजवीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'दोनों' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जब दुल्हन की दोस्त की दूल्हे के दोस्त से मुलाकात हो।'
यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी।
'दोनों' जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
यह फिल्म इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि 'दोनों' के जरिए जाने-माने निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।