राजपाल यादव को इस बात से बड़ी शिकायत, बोले- हीरो से कोई ऐसे सवाल नहीं पूछता
राजपाल यादव उन कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर देशभर के दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में तमाम अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर भूमिकाएं भी राजपाल ने की हैं और अब वह एक बार फिर फिल्म 'अपूर्वा' में गंभीर किरदार निभाने जा रहे है। वह फिल्म में खलनायक बने हैं। हाल ही में अभिनेता ने इस फिल्म और अपने करियर पर बात की।
मेरे पास जो आया, मैं उसके लिए हमेशा तैयार रहा
न्यूज 18 से राजपाल ने कहा, "जब भी मैं कॉमेडी से इतर कोई भूमिका निभाता हूं तो सब सवाल पूछते हैं। मैंने 'मैं मेरी पत्नी और वो' नाम की फिल्म की, जिसमें मुझे 12 किलो वजन बढ़ाना था। मेरे पास जो आया, मैं उसके लिए मैं हमेशा तैयार रहा। मैंने हर तरह के किरदार किए हैं।" उन्होंने कहा, "मैंने 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' और 'भोपाल: ए प्रेयर फॉर रेन' जैसी फिल्में भी कीं, जिनमें मैंने मुख्य भूमिका निभाई।"
बताई किस बात से है शिकायत
अभिनेता बोले, "अपूर्वा में मेरा किरदार नकारात्मक है, जो मेरे लिए नया नहीं है। कॉमेडी फिल्मों का जब चलन था तो कॉमेडी की। गंभीर भूमिका मिली तो वो भी खुशी से की और कर रहा हूं। दुख है तो केवल इस बात का कि जो कलाकार कॉमेडी किरदार करते हैं, लोग उन्हें बस उन्हीं भूमिकाओं में देखना चाहते हैं।" राजपाल के मुताबिक, जब भी कोई कॉमेडी एक्टर कुछ अलग किरदार करता है तो उसके चयन पर सवाल उठाए जाते हैं।
हीरो से काेई सवाल नहीं पूछता- राजपाल
राजपाल ने कहा, "हीरो से कभी नहीं पूछा जाता कि वह बहुमुखी भूमिकाएं क्यों कर रहा है, लेकिन जिस क्षण कॉमेडी एक्टर ने कुछ हटके करने की कोशिश की, उसे इस तरह के सवालों से दो चार होना पड़ता है।" उन्होंने कहा, "मैं नकारात्मक भूमिका चुनता हूं तो मुझसे पूछा जाता है कि क्या मैं अब कॉमेडी नहीं करना चाहता? भूमिका अच्छी तरह लिखी गई हो तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस शैली की फिल्में कर रहे हैं।"
'अपूर्वा' में राजपाल का किरदार देख लोगों को हो जाएगी उनसे नफरत
राजपाल ने तारा सुतारिया और अभिषेक बनर्जी अभिनीत फिल्म 'अपूर्वा' पर कहा, "इसमें मेरा किरदार बेहद घृणित है। किसी के रास्ते में बाधा उत्पन्न करना सबसे बुरी बात है। किसी की आजादी के साथ खिलवाड़ करना और दूसरों को दर्द पहुंचाकर खुशी पाने से ज्यादा बुरा क्या होगा?" उन्होंने कहा, "मैं एक पिता हूं और 'अपूर्वा' मेरी या किसी और की बेटी हो सकती है। मुझे उम्मीद है कि अपूर्वा ने जो सहा, उससे किसी महिला को न गुजरना पड़े।"
राजपाल ने इस फिल्म से बॉलीवुड में रखा था कदम
राजपाल ने 1999 में 'दिल क्या करे' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। 'मुझसे शादी करोगी' से लेकर, 'चुप चुपके', 'ढोल', 'भूल भुलैया', 'एक और एक ग्यारह', 'क्या कूल हैं हम' और 'भागभ भाग' जैसी कई फिल्मों में उनके काम को सराहा गया।