'अपूर्वा' का ट्रेलर जारी, तारा सुतारिया के साथ अभिषेक बनर्जी के खौफनाक अवतार ने लूटी महफिल
अभिनेत्री तारा सुतारिया ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया, लेकिन अभी तक उनका कोई ऐसा किरदार सामने नहीं आया, जिसके जरिए उन्होंने दर्शकों को अपनी मौजूदगी का अहसास कराया हो। अब बड़े पर्दे पर तारा ने धमाल किया हो न हो, लेकिन OTT पर वह धूम मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म 'अपूर्वा' का ट्रेलर भी अब रिलीज हो चुका है।
'अपूर्वा' की असाधारण और रोमांचकारी कहानी
ट्रेलर की शुरुआत तारा और उनके हीरो धैर्य कारवा के रोमांस से होती है। इसके बाद कुछ लुटेरे तारा उर्फ अपूर्वा को अगवा कर लेते हैं। अब उन गुंडों के चंगुल से निकलने के लिए अपूर्वा किन परिस्थितियों से गुजरती है और किस तरह से संघर्ष करती है, यही इसमें दिखाया गया है। इस असाधारण और रोमांचकारी कहानी में तारा ने अपने अनदेखे अवतार से आकर्षित किया है, वहीं नकारात्मक भूमिका में अभिषेक बनर्जी भी अपना खूब प्रभाव छोड़ते हैं।
फिल्म के बारे में क्या बोले थे तारा और अभिषेक?
तारा ने पिछले दिनों अपनी इस फिल्म पर कहा था, "यह मेरे लिए जीवन भर की भूमिका है और मैं दर्शकों को 'अपूर्वा' दिखाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मैं अपने इस बदलाव को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित हूं।" अभिषेक अपने किरदार पर कहते हैं, "इस फिल्म में मेरा किरदार शायद अब तक मेरे निभाए गए सबसे खतरनाक और डरावने किरदारों में से एक है।" 'अपूर्वा' में राजपाल यादव भी नजर आएंगे।
15 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर आएगी फिल्म
23 अक्टूबर को इस फिल्म की पहली झलक सामने आई थी। ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी बॉलीवुड फिल्म का पोस्टर रामलीला में जारी किया गया हो। तारा और फिल्म की टीम ने दिल्ली के लाल किले के प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला मैदान में भारी भीड़ और जबरदस्त धूमधाम के बीच इसकी पहली झलक दिखाई थी। इसके साथ ही वहीं से फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान भी किया गया था। 'अपूर्वा' 15 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
तारा और अभिषेक की पिछली फिल्में और सीरीज
तारा को पिछली बार फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में देखा गया था, जो 2022 में आई थी। इससे पहले आईं उनकी 'हीरोपंती 2', 'तड़प' और 'मरजावां' भी सिनेमाघरों में ही आई थीं। 'अपूर्वा' तारा की पहली ऐसी फिल्म है, जो सीधे OTT का रुख करेगी। उधर अभिषेक ने 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' जैसी फिल्में कीं, लेकिन उन्हें पहचान वेब सीरीज 'TVF पिचर्स' में भाटी बनकर मिली। 'पाताल लोक' में उनके किरदार हथौड़ा त्यागी पर भी लोगों ने खूब प्यार लुटाया।
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते सितंबर नेटफ्लिक्स पर 'जाने जान' नाम की एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई थी और इसके जरिए करीना कपूर ने OTT पर कदम रखा था। हालांकि, डिजिटल जगत में उनकी शुरुआत दमदार नहीं रही। अब देखते हैं कि तारा OTT पर क्या कमाल दिखाएंगी।