
सलमान खान की 'फर्रे' का पहला गाना जारी, बादशाह और आस्था गिल ने दी आवाज
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इन दिनों वह अपनी पहली फिल्म 'फर्रे' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इसका निर्माण सलमान अपने प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले कर रहे हैं।
अब 'फर्रे' का पहला गाना 'घर पे पार्टी है' रिलीज हो चुका है, जिसे रैपर बादशाह, आस्था गिल, मेलो डी और सचिन-जिगर ने मिलकर गाया है।
इस गाने के बोल जिगर सरैया ने लिखे हैं।
फर्रे
24 नवंबर को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
सलमान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'घर पे पार्टी है' गाना साझा किया है, जिसमें अलीजेह अपनी गैंग के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
उन्होंने लिखा, 'इन शैतानों ने तो घर पे पार्टी शुरू कर ली।'
यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अलीजेह के अलावा सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट और रोनित बोस रॉय भी नजर आएंगे।
'फर्रे' का निर्देशन सौमेन्द्र पाढ़ी द्वारा किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
24 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
Inn shaitaano ne toh Ghar Pe Party shuru karli...#GharPePartyHai Out Now!https://t.co/eqb1MtOeHt#SoumendraPadhi #Alizeh @isahilmehta #ZeynShaw @prasanna_bisht @RonitBoseRoy @JuuhiBS #NaveenYerneni @atulreellife @nikhilnamit @SachinJigarLive @JIGARSARAIYA @Soulfulsachin…
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 7, 2023