
राजपाल यादव और रुबीना दिलैक की फिल्म 'हम तुम मकतूब' का पहला पोस्टर आया सामने
क्या है खबर?
राजपाल यादव को आखिरी बार कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया।
आने वाले दिनों में राजपाल एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'हम तुम मकतूब' को लेकर चर्चा में हैं।
रुबीना दिलैक भी इस फिल्म हिस्सा हैं।
अब निर्माताओं ने 'हम तुम मकतूब' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें राजपाल 10 बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।
हम तुम मकतूब
पलाश मुच्छल कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन
पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'हम तुम मकतूब' के निर्देशन की कमान पलाश मुच्छल ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
लिलिपुट और मुश्ताक खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगस्त 2024 के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाली है।
फिल्म 'हम तुम मकतूब' इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Hum Tum Maktoob pic.twitter.com/nana6K7TEC
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 25, 2024