राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ने मिलाया हाथ, 'भक्षक' के निर्माता करेंगे फिल्म का निर्देशन
राजकुमार राव को आखिरी बार फिल्म 'श्रीकांत' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इन दिनों राजकुमार फिल्म 'स्त्री 2' के प्रचार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी उनकी बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। अब राजकुमार की एक और फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
मानुषी छिल्लर होंगी राजकुमार की जोड़ीदार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार ने अपनी फिल्म के लिए भूमि पेडनेकर की 'भक्षक' के निर्माता पुलकित के साथ हाथ मिलाया है। वह इस आगामी फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' के निर्माता जय शेवक्रमणी करेंगे। इस फिल्म के लिए राजकुमार ने हामी भर दी है। खास बात यह है कि पुलकित की इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनने वाली है। दोनों को पहली बार साथ देखा जाएगा।
मानुषी को पसंद आ गई फिल्म की स्क्रिप्ट
राजकुमार और मानुषी की यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। पिंकविला से एक सूत्र ने कहा, "निर्माता नई जोड़ी की तलाश में थे और राजकुमार और मानुषी की जोड़ी कुछ नया लेकर आई है। फिल्म में दोनों की जोड़ी दिलचस्प होगी।" फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी है और मानुषी को स्क्रिप्ट पसंद आ गई है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है।