
राजकुमार राव ला रहे एक और कॉमेडी फिल्म, बने शूजीत सरकार की अगली फिल्म के हीरो
क्या है खबर?
राजकुमार राव का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपनी उम्दा अदाकारी से कई दफा दर्शकों का दिल जीता है।
पिछले कुछ समय से वह कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और अब इसी बीच उनकी नई फिल्म को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है।
वह 'विक्की डोनर' और 'सरदार उधम' जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशक कर चुके शूजीत सरकार की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट
2 हीरो वाली फिल्म में राजकुमार के नाम पर लगी मोहर
पिंकविला के मुताबिक, शूजीत ने अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर दी है। जल्द ही वह इसकी शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।
फिल्म कॉमेडी होगी, जिसके लिए शूजीत ने राजकुमार के नाम पर तो पहले ही मोहर लगा दी है, वहीं उन्हें इसके लिए एक और अभिनेता की तलाश है, क्योंकि ये 2 हीरो वाली फिल्म होगी।
राजकुमार की शूजीत से इस सिलसिले में काफी समय से चर्चा चल रही थी। उन्हें निर्देशक की कहानी पसंद आई है।
कास्टिंग
दूसरे हीरो की तलाश जारी
शूजीत को फिलहाल एक ऐसे अभिनेता की तलाश है, जो राजकुमार की तरह ही कॉमेडी करने में माहिर हो और जिसमें असुरक्षा की भावना न हो।
दरअसल, शूजीत उन कलाकारों संग काम करना पसंद करते हैं, जो फिल्ममेकिंग में ज्यादा दखल नहीं देते, क्योंकि वो अपने अंदाज में फिल्म बनाते हैं। इस वजह से भी उन्होंने राजकुमार को फिल्म में लिया है।
बताया जा रहा है कि शूजीत के साथ पहली बार काम करने के लिए राजकुमार बेहद उत्साहित हैं।
आगामी फिल्म
रिलीज होने वाली है राजकुमार की 'भूल चूक माफ'
राजकुमार की फिल्म 'भूल चूक माफ' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कल यानी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में राजकुमार की जोड़ी अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
फिल्म के निर्देशन की कमान करण शर्मा ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।
इस फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा और रघुबीर यादव जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
दूसरी फिल्में
राजकुमार की ये 2 फिल्में भी चर्चा में
राजकुमार के पास 'मालिक' नाम की फिल्म भी है, जो इस साल 11 जुलाई को सिनेमाघरों का रुख करेगी। यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें राजकुमार एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में दिखने वाले हैं। फिल्म में उनका अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा।
उधर हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी चला रहे दिनेश विजान अब मशहूर वकील उज्जवल निकम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं और इसके हीरो भी राजकुमार ही हैं। पहले इसका प्रस्ताव आमिर खान को दिया गया था।