फिल्म 'श्रीकांत' से राजकुमार राव की पहली झलक जारी, सामने आएगी दिव्यांग बिजनेसमैन की दमदार कहानी
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव को आखिरी बार भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'भीड़' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब प्रशंसक राजकुमार की आने वाली फिल्म 'श्रीकांत' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जाने-माने उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है।
अब 'श्रीकांत' से राजकुमार की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें वह हूबहू श्रीकांत जैसे दिखाई दे रहे हैं। प्रशंसकों काे उनका यह लुक खूब भा रहा है।
श्री
10 मई, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
राजकुमार की 'श्रीकांत' 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है।
फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी हैं।
'श्री' उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने दृष्टिबाधित होते हुए भी बिजनेस में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और अपनी दृष्टिहीनता को कभी अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया।
इसमें राजकुमार एक दृष्टिबाधित छात्र के उद्योगपति बनने के संघर्षों को पर्दे पर उतारेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
RAJKUMMAR RAO STARS IN BIOPIC ON INDUSTRIALIST SRIKANTH BOLLA: FIRST LOOK IS HERE… 10 MAY RELEASE... Team #Srikanth - the biopic on industrialist #SrikanthBolla, starring #RajkummarRao - unveils #FirstLook.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2024
Also features #Jyotika, #AlayaF and #SharadKelkar… Arrives in… pic.twitter.com/EldsjZvxO5