Page Loader
राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' का गाना 'तुम्हें ही अपना माना है' हुआ रिलीज
'श्रीकांत' का गाना 'तुम्हें ही अपना माना है' हुआ रिलीज (तस्वीर: एक्स/@TSeries)

राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' का गाना 'तुम्हें ही अपना माना है' हुआ रिलीज

Apr 30, 2024
03:45 pm

क्या है खबर?

अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमा की जोड़ी अलाया एफ के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। यह फिल्म 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'श्रीकांत' का गाना 'तुम्हें ही अपना माना है' जारी कर दिया है, जिसे सचेत टंडन और परंपरा टंडन ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल योगेश दुबे ने लिखे हैं।

श्रीकांत

ज्योतिका भी हैं फिल्म का हिस्सा

'श्रीकांत' का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, वहीं इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने मिलकर किया है। इस फिल्म में राजकुमार और अलाया के अलावा शरद केलकर और ज्योतिका भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। 'श्री' उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने दृष्टिबाधित होते हुए भी बिजनेस में सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और अपनी दृष्टिहीनता को कभी अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट