Page Loader
राजकुमार राव की 'भीड़' का ट्रेलर यूट्यूब से हटाया गया
'भीड़' का ट्रेलर यूट्यूब से हटाया गया (तस्वीर: इंस्टा/@rajkummar_rao)

राजकुमार राव की 'भीड़' का ट्रेलर यूट्यूब से हटाया गया

Mar 14, 2023
12:55 pm

क्या है खबर?

जब से राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'भीड़' का ऐलान हुआ है, तब से यह फिल्म चर्चा में है। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, 10 मार्च को रिलीज हुआ 'भीड़' का ट्रेलर यूट्यूब से हटा दिया गया है। हालांकि, अभी इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है। अनुभव सिन्हा की 'भीड़' की जहां कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर इसको भारत विरोधी फिल्म बताया जा रहा है।

भीड़

सोशल मीडिया पर हो रहा 'भीड़' का विरोध

'भीड़' में कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन में पलायन करने वालों लोगों की तुलना 1947 में हुए देश के विभाजन से की गई है। इस कारण लोग इसको राजनीतिक फिल्म बता रहे हैं और इसका विरोध भी कर रहे हैं। हालांकि, 'भीड़' का ट्रेलर अभी राजकुमार के इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है। इसमें आशुतोष राणा और दीया मिर्जा भी हैं। यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए ट्रेलर