फिल्म 'भीड़' का ट्रेलर रिलीज, दिखा लॉकडाउन का दर्दनाक मंजर
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म 'भीड़' में नजर आएंगे। इस फिल्म से जुड़ी अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक अनुभव सिन्हा ने किया है, वहीं पोस्टर और टीजर सामने आने के बाद से इसके ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। राजकुमार और भूमि दोनों ने ही ट्रेलर रिलीज की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
दिखा लॉकडाउन का दर्द
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगने के कारण प्रवासियों को अपने घर पहुंचने में किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा? बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर हैं। पुलिस भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और पानी की बौछार कर रही है और राजकुमार भीड़ में अकेले कुछ अलग करने की हिम्मत जुटा रहे हैं। संकट के इस दौर में वह अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते दिख रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्रेलर ने लॉकडाउन के दर्द को एक बार फिर ताजा कर दिया है। इसमें प्रवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों को बेहद करीब से दिखाया गया है। यह आम लोगों की कहानी है, जिससे आप खुद को जोड़ पाएंगे। राजकुमार का अभिनय भी काबिल-ए-तारीफ है।
ट्रेलर के मुरीद हुए प्रशंसक
सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर की प्रशंसक खूब तारीफ कर रहे हैं। ज्यादातर ने राजकुमार के काम की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड को अनदेखा किया जा सकता है, लेकिन राजकुमार को नहीं।' दूसरे ने लिखा, 'फिल्म हिट है बॉस।' एक ने लिखा, 'वाकई उस बुरे दौर की यादें तजा हो गईं।' एक ने लिखा, 'कोरोनाकाल की यह दर्दनाक कहानी सचमुच दिल छू लेने वाली है।' कुछ लोगों ने राजकुमार को "असली हीरो" बताया।
ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज होगी 'भीड़
'भीड़' 2020 में लगे लॉकडाउन के दौरान सामाजिक विषमताओं को ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाएगी। सिनेमा की दुनिया में ऐसे प्रयोग होते रहे हैं, जब रंगीन सिनेमा के दौर में फिल्मकारों ने कहानी के असर को गहरा करने या कोई संदेश देने के मकसद से फिल्म को रंगहीन कर दिया हो। इससे पहले 84वें एकेडमी पुरस्कार समारोह में विजेता रही फ्रेंच फिल्म 'द आर्टिस्ट' में ऐसा ही प्रयोग हुआ था। 'भीड़' अनुभव ने भूषण कुमार के साथ मिलकर बनाई है।
24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
फिल्म में कृतिक कामरा, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा और पंकज कपूर जैसे कलाकार भी हैं। कृतिका पत्रकार तो आशुतोष पुलिस अफसर बने हैं, वहीं राजकुमार भी खाकी वर्दी में दिखेंगे और भूमि ने एक आम महिला का किरदार निभाया है। 'आर्टिकल 15' और 'मुल्क' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुभव की यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। इसमें कोरोना लॉकडाउन में पलायन करने वालों की तुलना 1947 में हुए विभाजन से की गई है।