Page Loader
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अमेरिकी अभिनेता जोसेफ गॉर्डन-लेविट से की मुलाकात, साझा की तस्वीर
राजकुमार राव-पत्रलेखा ने अमेरिकी अभिनेता जोसेफ गॉर्डन-लेविट से की मुलाकात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rajkummar_rao)

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अमेरिकी अभिनेता जोसेफ गॉर्डन-लेविट से की मुलाकात, साझा की तस्वीर

Oct 15, 2024
04:07 pm

क्या है खबर?

अभिनेता राजकुमार राव ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में राजकुमार और उनकी पत्नी-अभिनेत्री पत्रलेखा अमेरिकी अभिनेता जोसेफ गॉर्डन-लेविट के साथ नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए राजकुमार ने कैप्शन में लिखा, 'आपसे मिलना और आपको जानना वाकई अद्भुत अनुभव था जोसेफ गॉर्डन-लेविट। मेरे दोस्त, ऐसे ही प्रेरणादायक काम करते रहो।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर

फिल्में

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं राजकुमार 

राजकुमार को इन दिनों तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही हैं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। सैकनिल्क के मुताबिक, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने अब तक 21.05 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। उधर, पत्रलेखा को इन दिनों वेब सीरीज 'IC814: द कांधार हाईजैक' में देखा जा रहा है।