
राजकुमार राव नहीं बनना चाहते बॉलीवुड के 'हीरो', कहा- मुझे इस शब्द से समस्या है
क्या है खबर?
राजकुमार राव बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं।
अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म 'भीड़' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अभिनेता फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन करने में जुटे हैं। इसी बीच उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में 'हीरो' शब्द के बारे में वह क्या सोचते हैं तो उन्होंने कहा कि वह 'हीरो' बनना ही नहीं चाहते।
बयान
हम कलाकार हैं, हीरो नहीं- राजकुमार
इंडिया टुडे के साथ एक बातचीत के दौरान राजकुमार ने 'हीरो' शब्द पर आपत्ति जताई और कहा कि वह कभी हीरो बनना नहीं चाहते थे और आगे भी नहीं चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे हीरो शब्द से हमेशा ही समस्या रही है। मुझे लगता है कि हम हीरो या हीरोइन नहीं हैं, हम कलाकार हैं। असल जिंदगी में ऐसे कई लोग हैं, जो सही मायने में हीरो कहलाने के योग्य हैं और वो हम नहीं हैं।"
बयान
अभिनेता ने कभी नहीं सोचा हीरो बनने के बारे में
राजकुमार ने कहा, "मैंने कभी हीरो बनने के बारे में नहीं सोचा था। मेरे लिए स्पष्ट था कि मुझे ऐसे किरदार निभाने हैं, जो मुझे उत्साहित करें।"
उन्होंने कहा, "मैं 12 साल से इसी मंत्र का पालन कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। मैं अपने दिल की सुनूंगा और उन कहानियों का हिस्सा बनूंगा जो एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए कुछ करेंगी, जो मुझे आगे बढ़ने और खुद को चुनौती देने में मदद करेंगी।"
इंटरव्यू
बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाले होते हैं हीरो- राजकुमार
राजकुमार पहले भी कई बार हीरो शब्द पर आपत्ति जता चुके हैं। इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें सफल फिल्मों में हीरो बनने पर कैसा महसूस होता है?
इस पर उन्होंने कहा, "सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि हीरो कैसा होता है और बॉलीवुड में हीरो शब्द का इस्तेमाल मेरी समझ नहीं आता।"
अभिनेता का मानना है असली होरी वो हैं, जो बॉर्डर पर रहकर देश की रक्षा करते हैं।
रिलीज डेट
ऐसी है 'भीड़' की कहानी
24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली 'भीड़' में राजकुमार भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है और यह कोरोना महामारी और उसके बाद लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को अपने ही घर वापस जाने के दौरान हुई परेशानियों की कहानी दिखाती है।
इस फिल्म में पंकज कपूर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, वीरेंद्र सक्सेना, कृतिका कामरा, आदित्य श्रीवास्तव और करण पंडित मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
करियर
2010 में हुई थी राजकुमार के करियर की शुरुआत
राजकुमार ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2010 में फिल्म 'रण' से की थी।
इसी साल उन्हें 'लव सेक्स और धोखा' में भी देखा गया, जो हिट रही। इसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और काम मिलने लगा।
वह 'रागिनी एमएमएस', 'अलीगढ़', 'शाहिद', 'बरेली की बर्फी', 'स्त्री', 'न्यूटन', 'शादी में जरूर आना' सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे।
बता दें कि अभिनेता को 'शाहिद' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
जानकारी
इन फिल्मों में आएंगे नजर
'भीड़' के बाद राजकुमार जाह्नवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे। इसके बाद वह उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक 'श्री', दुलकर सलमान के साथ 'गन्स एंड गुलाब' और श्रद्धा कपूर के साथ 'स्त्री 2' का भी हिस्सा हैं।