राजकुमार राव 'भीड़' के बाद इन फिल्मों में नजर आएंगे, देखिए सूची
क्या है खबर?
राजकुमार राव अपनी फिल्म 'भीड़' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के सामने आई परेशानियों को दिखाती है।
फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से विवादों में आ गई थी, जिसके बाद ट्रेलर में कुछ बदलाव किए गए।
'भीड़' के बाद राजकुमार कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
#1
'मिस्टर एंड मिसेज माही'
'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें राजकुमार की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है।
फिल्म की कहानी एक महिला क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमेगी।
शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में दोनों दूसरी बार साथ नजर आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में साथ काम किया था।
पहले यह फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट में बदलाव हो गया है।
#2
'गन्स एंड गुलाब'
'गन्स एंड गुलाब' राज और डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित कॉमेडी-क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
'मिसफिट्स ऑफ द वर्ल्ड' से प्रेरित यह सीरीज 90 के दशक के रोमांस और अपराध को दिखाती है।
नेटफ्लिक्स के सहयोग से बैनर D2R फिल्म्स के तहत निर्मित सीरीज का टीजर भी जारी हो चुका है।
इसमें राजकुमार के अलावा दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, गुलशन देवैया और टीजे भानु प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
#3
'श्री'
श्रीकांत बोला की बायोपिक 'श्री' का ऐलान पिछले साल हुआ था। तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर भी जारी हो चुका है।
इसमें राजकुमार के साथ अलाया एफ, शरद केलकर और साउथ की मशहूर अभिनेत्री ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
यह फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की कहानी नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने कामयाबी की नई इबारत लिखी थी।
#4
'स्त्री 2'
2018 में आई 'स्त्री' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में थे।
अब दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।
कुछ समय पहले राजकुमार ने पिंकविला से बात करते हुए उम्मीद जताई थी कि 'स्त्री 2' जल्द आ सकती है।
श्रद्धा ने भी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करने के बारे में कहा था।
कास्ट
'भीड़' में ये सितारे हैं शामिल
सिन्हा के निर्देशन में बन रही 'भीड़' ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज होगी। इसके पीछे निर्देशक का कहना था कि वह लॉकडाउन के दौरान हो रही सामाजिक असमानता दिखाने चाहते थे।
फिल्म में राजकुमार के अलावा पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा अहम भूमिका निभाएंगे।
इनके अलावा विरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी फिल्म का हिस्सा हैं।
यह संयुक्त रूप से टी सीरीज और सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स द्वारा निर्मित है।