राजकुमार राव अब देश पर करेंगे राज, हो गया फिल्म 'मालिक' की रिलीज तारीख का ऐलान
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव अब तक कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था।
अब राजकुमार जल्द ही फिल्म 'मालिक' में नजर आएंगे। इस फिल्म से उनका दमदार पोस्टर सामने आने के बाद से ही इसकी रिलीज तारीख का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
अब आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया है।
आए जानते हैं कब पर्दे पर आएगी फिल्म।
ऐलान
राज करने आ रहे राजकुमार
फिल्म का पोस्टर साझा कर राजकुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पूरे प्रदेश और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक। मिलते हैं 20 जून, 2025 को सिर्फ सिनेमाघरों में।'
राजकुमार का यह पोस्ट देख उनके प्रशंसक उत्साहित हाे गए हैं। एक फैन ने लिखा, 'आग लगा दोंगे भाई आप।' एक लिखते हैं, 'मालिक बॉक्स ऑफिस पर भी राज करेगा।' एक लिखते हैं, 'आइए ना आपका इंतजार है।' एक ने लिखा, 'बिल्कुल मिलते हैं भैया पूरी पलटन के साथ।'
ट्विटर पोस्ट
इस दिन पर्दे पर आएगी 'मालिक'
Time to check out #RajkummarRao as a gangster like never before!#Maalik, an out and out action entertainer, set to release in cinemas on 20th June 2025!
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) February 15, 2025
The film is directed by Pulkit and presented by Kumar Taurani’s Tips Films & Jay Shewakramani’s Northern Lights Films. pic.twitter.com/NkEinAgdXL
किरदार
फिल्म में गैंगस्टर बने हैं राजकुमार
'मालिक' का निर्देशन पुलकित ने किया है। वह 'डेढ़ बीघा जमीन', 'बोस: डेड/अलाइव' और 'भक्त' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।
यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें राजकुमार एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में दिखने वाले हैं। फिल्म में उनका अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का पहला पोस्टर पिछले साल राजकुमार के 40वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया था।
करियर
कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं राजकुमार
राजकुमार ने साल 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक कई सफल फिल्मों में काम किया है।
राजकुमार 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'काई पो चे', 'शाहिद', 'क्वीन', 'अलीगढ़', 'बरेली की बर्फी', 'न्यूटन', 'द व्हाइट टाइगर', 'लूडो', 'मोनिका ओ माई डार्लिंग', 'बधाई दो', 'स्त्री' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
आगामी फिल्म
इस फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं राजकुमार
राजकुमार 'भूल चूक माफ' नाम की भी एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ वामिका गब्बी नजर आने वाली हैं, जो पिछली बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'बेबी जॉन' में दिखी थीं।
ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। सनी देओल की फिल्म 'जाट' भी इसी तारीख को पर्दे पर आने वाली है।
'भूल चूक माफ' के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म करण शर्मा के निर्देशन में बन रही है।