राजकुमार राव अब बनेंगे 'मालिक', नए पोस्टर के साथ बताया अपनी नई फिल्म का नाम
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर जो साबित हुई है।
15 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म टिकट खिड़की पर पहले ही दिन से अपना कमाल दिखा रही है।
इसी बीच राजकुमार ने अपने जन्मदिन (31 अगस्त) पर दर्शकों को अपनी नई फिल्म की सौगात दी है। उन्होंने फिल्म से अपना नया पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा कर अपनी नई फिल्म का नाम बताया है।
ऐलान
शुरू हो गई फिल्म की शूटिंग
फिल्म का पोस्टर साझा कर राजकुमार ने लिखा, 'मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है। शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। आपसे जल्द ही मुलाकात होगी।'
फिल्म के पहले पोस्टर में जहां राजकुमार का चेहरा नहीं दिख रहा था, वहीं दूसरे पोस्टर में उनका चेहरा भी नजर आ रहा है। हाथ में बंदूक थामे राजकुमार का टशन देखते ही बनता है।
जीप के ऊपर खड़े कुर्ता-पायजामा में राजकुमार का स्वैग देखने लायक है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
𝐑𝐀𝐉𝐊𝐔𝐌𝐌𝐀𝐑 𝐑𝐀𝐎 𝐓𝐎 𝐒𝐓𝐀𝐑 𝐈𝐍 𝐀𝐍 𝐀𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐅𝐈𝐋𝐌 #𝐌𝐀𝐀𝐋𝐈𝐊
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 31, 2024
Produced by #Jayshewakramani @NLFilmsIndia
Directed by Pulkit. pic.twitter.com/76IxdrmcTz
उत्साह
फिल्म का पोस्टर देख उत्साहित हो उठे प्रशंसक
राजकुमार का पोस्टर देख प्रशंसक उनकी इस फिल्म को लेकर उतावले हो रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'जन्मदिन आपका और गिफ्ट भी आपने दे दिया, वो भी इतना शानदार।'
एक ने लिखा, 'वाह! मालिक के आगे सजदा करना तो बनता है।' एक ने लिखा, 'ये फिल्म खतरनाक होने वाली है।' एक ने लिखा, 'राजकुमार सर आप आग हैं। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।'
कुल मिलाकर अपनी इस फिल्म से राजकुमार ने अपने प्रशंसकों का दिन बना दिया है।
चर्चा में फिल्म
राजकुमार की 'स्त्री 2' का जलवा बरकरार
राजकुमार की 'स्त्री 2' ने अपने तीसरे शुक्रवार को भी धमाका किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने 16वें दिन अपने तीसरे शुक्रवार को देश में 8.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
एक दिन पहले इस फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये कमाए थे। साफ है कि सिनेमाघरों में 'स्त्री 2' की पकड़ बहुत मजबूत है और अब यह तीसरे वीकेंड में एक और नया कीर्तिमान रचने की तैयारी में है।
आगामी फिल्में
राजकुमार की आने वाली फिल्में
बता दें कि राजकुमार बहुत जल्द फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में दिखेंगे।
इस फिल्म में राजकुमार के साथ अभिनेत्री तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। यह एक रेट्रो-ड्रामा फिल्म है, जो 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है। यह एक पारिवारिक फिल्म है, जो 90 के दशक की यादें ताजा करेगी।
इसके अलावा राजकुमार फिल्म 'भूल चूक माफ' भी लेकर आ रहे हैं।