राजकुमार राव अभिनीत श्रीकांत बोला की बायोपिक इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
राजकुमार राव अभिनीत नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब गुरुवार को निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है। श्रीकांत बोला की बायोपिक 15 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में राजकुमार के अलावा अलाया एफ, शरद केलकर और ज्योतिका जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
नेत्रहीन श्रीकांत का जीवन पर्दे पर उतारेंगे राजकुमार
सुमित पुरोहित और जगदीप सिद्धू ने फिल्म की कहानी लिखी है। तुषार हीरानंदानी इसका निर्देशन करेंगे। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी फिल्म के प्रोडक्शन में शामिल हैं। राजकुमार फिल्म में एक ऐसे उद्योगपति की भूमिका निभाने जा रहे हैं, जिन्होंने दृष्टिहीनता को अपने रास्ते की बाधा नहीं बनने दिया और कामयाबी की एक नई इबारत लिखी। बता दें कि, 2017 में फोर्ब्स की 30 अंडर-30 एशिया की सूची में श्रीकांत को शामिल किया जा चुका है।