
फिल्म 'भूल चूक माफ' रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेता राजकुमार राव फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उनकी यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
कॉमेडी रोमांटिक इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, वहीं दर्शक भी राजकुमार की अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं।
अब जो खबर आ रही है, उससे राजकुमार के साथ-साथ निर्माताओं को बड़ा झटका लगने वाला है।
लीक
इन साइटों पर उपलब्ध है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'भूल चूक माफ' रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
यह फिल्म टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
अब दर्शक सिनेमाघरों में टिकट खरीदने की बजाय घर पर ही मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं, जिससे फिल्म की कमाई पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
भूल चूक माफ
वामिका गब्बी के साथ बनी है राजकुमार की जोड़ी
'भूल चूक माफ' के निर्देशन की करण शर्मा ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।
इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी वामिका गब्बी के साथ बनी है और यह पहला मौका है, जब राजकुमार और वामिका किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं।
फिल्म में राजकुमार ने रंजन तो वामिका ने तितली का किरदार निभाया है।
संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।