
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी मचाएंगे पर्दे पर धमाल, हुआ नई फिल्म का ऐलान
क्या है खबर?
अभिनेता राजकुमार राव आने वाले दिनों में कई अलग-अलग तरह की फिल्मों में नजर आने वाले हैं और अब उनके खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है, जिसका नाम है 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'।
इसके जरिए पहली बार राजकुमार और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी साथ आ रहे हैं और इससे भी खास बात यह है कि फिल्म के निर्देशन की कमान 'ड्रीम गर्ल' और 'ड्रीम गर्ल 2' का निर्देशन कर चुके राज शांडिल्य संभाल रहे हैं।
ऐलान
भूषण कुमार और एकता कपूर को मिली प्रोडक्शन की जिम्मेदारी
भूषण कुमार, एकता कपूर के साथ मिलकर यह मसाला एंटरटेलर फिल्म बना रहे हैं। टी-सीरीज ने फिल्म का एक शानदार पोस्टर साझा कर लिखा, 'अतीत का एक धमाका। पारिवारिक ड्रामा 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के जरिए राजकुमार और तृप्ति 90 के दशक की यादें ताजा करने आ रहे हैं।'
उधर शांडिल्य ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि 'ड्रीम गर्ल 2' के बाद यह उनकी अगली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
A blast from the past!🫣 #RajkummarRao and #TriptiiDimri promise 90s nostalgia in #VickyVidyaKaWohWalaVideo!💿#VickyVidya #VVKWWV@RajkummarRao @tripti_dimri23 @writerraj #BhushanKumar #KrishanKumar #ShobhaKapoor #EktaKapoor @VipulDShahOpti @ashwinvarde @bahlrajesh @vklahoti… pic.twitter.com/oDPArFunhc
— T-Series (@TSeries) September 28, 2023
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बात करें शांडिल्य की तो वह जाने-माने टेलीविजन और फिल्म राइटर हैं। उन्होंने अपना करियर 2006 में शुरू किया था। शांडिल्य कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी के लिए लगभग 350 स्क्रिप्ट और कपिल शर्मा के लिए लगभग 200 स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।
कहानी
सामने आएगी विक्की और विद्या की दिलचस्प कहानी
यह शांडिल्य की 'ड्रीम गर्ल' की तरह मजेदार होने वाली है। इसकी कहानी में 1990 के दशक का तड़का लगेगा। फिल्म के नाम से पता चलता है कि यह विक्की और विद्या के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। विक्की की भूमिका राजकुमार तो विद्या का किरदार तृप्ति निभाने वाली हैं।
उनके एक पुराने वीडियो से फिल्म में धमाका होने वाला है। उसी वीडियो के आसपास फिल्म की कहानी बुनी गई है।
फिल्म में कॉमेडी के साथ जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।
बायोपिक
टी-सीरीज के साथ इस बायोपिक में काम कर रहे राजकुमार
राजकुमार 'श्री' नाम की एक बायोपिक में नजर आएंगे, जो दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भी टी-सीरीज पर ही है।
इसमें राजकुमार एक दृष्टिबाधित छात्र के उद्योगपति बनने के संघर्षों को पर्दे पर उतारेंगे। फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं।
हालांकि, इस फिल्म की रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है। राजकुमार की फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' भी टी-सीरीज के बैनर तले बनी थी।
आगामी फिल्में
राजकुमार और तृप्ति की आने वाली दूसरी फिल्में
राजकुमार की फिल्म 'स्त्री 2'को लेकर भी उनके प्रशंसक बड़े उत्साहित हैं। पहला भाग दर्शकों को बेहद पसंद आया था, वहीं उसमें राजकुमार के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई थी। अब दूसरे भाग में फिर राजकुमार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे।
इसके अलावा उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी आने वाली है, जिसमें राजकुमार की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है।
दूसरी तरफ तृप्ति को 'एनिमल' और फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' में देखा जाएगा।
पोल