Page Loader
फिल्म 'एनिमल' से बॉबी देओल की पहली झलक आई सामने, खून से लथपत दिखा चेहरा 
फिल्म 'एनिमल' से बॉबी देओल की पहली झलक आई सामने

फिल्म 'एनिमल' से बॉबी देओल की पहली झलक आई सामने, खून से लथपत दिखा चेहरा 

Sep 26, 2023
12:00 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले निर्माताओं ने 'एनिमल' से रणबीर समेत तमाम कलाकारों की पहली झलक जारी कर दी है। अब फिल्म से बॉबी देओल का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें वह खलनायक अवतार में दिख रहे हैं। पोस्टर में बॉबी का चेहरा खून से लथपत दिख रहा है।

एनिमल

1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'एनिमल' से बॉबी का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एनिमल का दुश्मन।' इससे पहले निर्माताओं ने रणबीर से लेकर अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना का पोस्टर साझा किया था। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। भूषण कुमार 'एनिमल' के निर्माता है। 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले यह 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी।