
बॉक्स ऑफिस: राजकुमार राव की 'भीड़' बुरी तरह पिटी, जल्द सिनेमाघरों से हटाई जाएगी
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन पर आधारित फिल्म 'भीड़' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है। इसे जल्द हीसिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
रिलीज से पहले उम्मीद थी कि 'भीड़' टिकट खिड़की पर करोड़ों बटोरेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भीड़' ने अपनी रिलीज के सांतवें दिन 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
ऐसे में 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.26 करोड़ रुपये हो गया है।
विवाद
रिलीज से पहले विवादों में थी 'भीड़'
बेशक 'भीड़' को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हो, लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचने में असफल रही।
इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, आशुतोष राणा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
'भीड़' का ट्रेलर आने के बाद फिल्म विवादों में घिर गई थी।
फिल्म में लॉकडाउन की तुलना 1947 में हुए देश के विभाजन से की गई थी, जिस पर लोगों ने आपत्ति और इसे "भारत विरोधी" बताया था।