श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, 600 करोड़ रुपये की ओर कमाई
क्या है खबर?
श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' को सिनेमाघरों में रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर इसका धमाल जारी है।
इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 600 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
आइए जानते हैं 13वें दिन 'स्त्री 2' ने कितने करोड़ रुपये कमाए।
कलेक्शन
'स्त्री 2' ने 13वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 11.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 414.55 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में इस फिल्म ने 560 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म महज 50 करोड़ रुपये में बनी है।
स्त्री 2
'स्त्री 3' का इंतजार कर रहे दर्शक
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री' हिट साबित हुई थी, वहीं लगभग 6 साल बाद आया 'स्त्री' का सीक्वल भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रहा है।
अब 'स्त्री 3' पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। 'स्त्री 3' की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है।
बता दें कि 'स्त्री 2' को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है। 'स्त्री' को IMDb पर 7.5 रेटिंग दी गई थी।