करण जौहर ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जाह्नवी-राजकुमार आएंगे नजर
क्या है खबर?
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने आ रही है।
2021 की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में स्क्रीन साझा करने के बाद दोनों अब 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे, जिसकी घोषणा 2021 में करण जौहर ने की थी।
अब उन्होंने दर्शकों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
यह फिल्म अगले साल 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मिस्टर एंड मिसेज माही
करण ने 'योद्धा' की रिलीज तारीख को टाला
करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'यह सब दिल से और उससे भी अधिक है, जो एक जादुई कहानी को 'पिच-एर परफेक्ट' बनाता है।'
इसका निर्देशन शरण शर्मा ने किया है।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' के अलावा करण इन दिनों अपनी पहली एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी रिलीज तारीख को उन्होंने टाल दिया है।
यह फिल्म अगले साल 15 मार्च को दस्तक देगी।